शिवपुरी के बदवास में नसबंदी के आपरेशन के बाद महिला को अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस से घर नहीं पहुंचाया। बल्कि स्वजनों को हाथ ठेले से घर ले जाना पडा। इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि महिलाओं को घर छोडने के लिए सौ रुपए मिलते हैं, लेकिन इतने में कोई वाहन नहीं मिलता।
By Devendra Samadhiya
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 08:58:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 09:42:40 AM (IST)
HighLights
- बीएमओ बोले- 100 रुपये का प्रविधान, कोई वाहन नहीं मिलता।
- हाथ ठेले पर महिला को ले जाने का वीडियो हो रहा है वायरल।
- परिवहन के नाम पर जो भी फंड आता है वह राजसात होता है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास स्वास्थ्य केंद्र से नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला हितग्राही को घर तक छोड़ने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराई और न ही कोई अन्य वाहन। ऐसे में दर्द से कराह रही महिला हितग्राही को उसके स्वजन हाथ ठेले से घर ले जाने को विवश हुए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक महिला हितग्राही बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी ऑपरेशन के लिए आई थी। जहां नसबंदी के बाद स्वास्थ्य प्रबंधन ने उसे घर तक छोड़ने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। खास बात यह है कि शासन द्वारा नसबंदी के बाद महिला को सम्मान के साथ वाहन से घर तक छोड़ने के लिए धनराशि दी जाती है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।
बीएमओ डॉ. चेतेंद्र कुशवाह का कहना है कि नसबंदी के बाद महिला के परिवहन के लिए शासन की तरफ से 100 रुपये का प्रविधान है, लेकिन 100 रुपये में कोई भी निजी वाहन हितग्राही को छोड़ने नहीं जाता है। ऐसे में परिवहन के नाम पर जो भी फंड आता है वह राजसात होता है। उनके अनुसार ऐसा सिर्फ बदरवास में ही नहीं, पूरे मप्र में होता है।
इंडिगो कर से अवैध शराब जब्त, चालक फरार
- करैरा थानांतर्गत ग्राम लंगुरी से पुलिस ने एक इंडिगो कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त की है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार व शराब जब्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक इंडिगो कार क्रमांक एमपी-09 सीजे 9134 में अवैध शराब छिपाकर परिवहन की जा रही है।
- सूचना पर जब पुलिस ने ग्राम लंगुरी पर वाहन चैकिंग लगाई और संबंधित कार को रोकन का प्रयास किया। इसी दौरान कार चालक मौके का फायदा उठाकर वहां कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 14 पेटी प्लेन शराब (700 क्वार्टर), 1 पेटी कांच की बीयर, 1 पेटी बोल्ट कैन बीयर, और 1 पेटी किंगफिशर कैन बीयर बरामद की गई। जब्त सामान और वाहन की कुल कीमत 4.68 लाख रुपये आंकी गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-after-sterilization-the-woman-had-to-be-taken-home-on-a-cart-8365630
#मधय #परदश #क #शवपर #म #नसबद #क #बद #महल #क #नह #मल #एबलस #ठल #पर #लटकर #ल #गए #घर