मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन से कैसे काम बनते हैं, इसका उदाहरण मूंदी में देखने को मिला है। यहां मूंदी नगर परिषद ने 15 अगस्त पर लड्डू नहीं बंटवाए। मामला सीएम हेल्पलाइन गया, तो आखिरी में लड्डू बंटवाने ही पड़े। तब कहीं जाकर शिकायत से पीछा छूट सका।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 09:55:58 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 11:31:14 PM (IST)
HighLights
- हर साल स्कूली बच्चों को 15 अगस्त पर बांटे जाते हैं लड्डू
- इस बार मिठाई का वितरण नहीं करने से चर्चा में था मामला
- पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल ने की थी शिकायत
नईदुनिया, मूंदी। स्वतंत्रता दिवस पर नगर परिषद द्वारा स्कूली बच्चों को मिठाई वितरण की परंपरा रही है। इस वर्ष नगर परिषद द्वारा मिठाई का वितरण नहीं करने से यह मामला शिकवा-शिकायत की वजह बन गया था।
शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी होने से यह परिषद के गले की हड्डी बन गया था। इसके चलते परिषद को चार माह बाद अब मिठाई के रूप में लड्डुओं का वितरण करना पड़ रहा है। तब कहीं जाकर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत हट सकी।
सीएम हेल्पलाइन पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल ने शिकायत की थी। दरअसल, मूंदी में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बूंदी के लड्डू बांटे जाते हैं।
कर्मचारियों की चूक से नहीं हुआ था लड्डू वितरण
- 15 अगस्त को कक्षा पहली से चौथी तक के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षण संस्थाओं में लड्डू का वितरण करना तय किया था, लेकिन कर्मचारियों की चूक से बच्चों को लड्डुओं का वितरण उनकी शालाओं में नहीं किया जा सका था।
- कई संस्था के विद्यार्थी लड्डू से वंचित रह गए थे। नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की थी। इससे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मणसिह पटेल ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी थी।
- सीएमओ ने आश्वस्त किया कि नवंबर माह के अंत तक यह लड्डू वंचित शालाओं तक पहुंचाकर बंटवा दिए जाएंगे। इसी आश्वासन अनुरूप नगर परिषद ने मूंदी की उन संस्थाओं तक राजगीरे के लड्डू पहुंचाकर आश्वासन को पूरा किया है।
- लक्ष्मण सिंह पटेल ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद 15 अगस्त को स्कूली बच्चों को बंटने वाले लड्डू दिसंबर में बांटना किसी अचरज या लापरवाही से कम नहीं है।
यहां भी क्लिक करें – भोपाल में कोचिंग सेंटर में मौसेरी बहनों से दुष्कर्म, एक्स्ट्रा क्लास में बुलाकर संचालक करता था अश्लील हरकतें
अब लड्डू भेज दिए हैं
15 अगस्त को भारी वर्षा की संभावना की वजह से कार्यक्रम में कक्षा एक से चौथी तक के बच्चे रैली में नहीं आए थे। उन्हें लड्डुओं का वितरण नहीं हो सका था। उन स्कूलों में लड्डू भेजे गए हैं। – संजय जैन, सीएमओ मूंदी।
यहां भी क्लिक करें – सपना पूरा नहीं कर पाया… हॉस्टल में 8वीं के छात्र ने हाथ पर सुसाइड नोट लिख की आत्महत्या
तीन दिन में 38 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा
इस बीच, राजधानी भोपाल से खबर है कि पोलियों के लिए संवेदनशील माने गए प्रदेश के 16 जिलों में पल्स पोलियो का अंतरिक्ष अभियान रविवार से प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह अपने आवास पर पांच बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित थे। तीन दिन में इन जिलों के पांच वर्ष से कम उम्र के 38 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देशों में से एक है, पर पोलियो मुक्त बने रहने के लिए पोलियो की दो बूंद का उपयोग अवश्य करें। पल्स पोलियो अभियान की सार्थकता तभी है, जब कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-laddu-scandal-become-a-thorn-in-the-neck-of-the-city-council-in-madhya-pradesh-to-get-rid-of-it-had-to-distribute-sweets-8371757
#मधय #परदश #म #नगर #परषद #क #गल #क #हडड #बन #गय #थ #लडड #कड #छटकर #पन #क #लए #आखर #बटवन #ह #पड