मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 6 दिन की विदेश यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी गए हैं। वे यहां प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों और उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 09:10:54 AM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Nov 2024 09:24:50 AM (IST)
HighLights
- सीएम डॉ. मोहन यादव आज ब्रिटिश संसद का भ्रमण करेंगे।
- फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ निवेश को लेकर करेंगे चर्चा।
- महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करेंगे।
राज्य ब्यूरो, नवदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद करेंगे। इसके लिए वे रविवार को लंदन पहुंचे।
यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने सीएम डॉ. मोहन यादव का गर्मजोशी के साथ स्वगात किया। मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर हैं।
आज वे सांसद बैरोनेस वर्मा के साथ ब्रिटिश संसद का भ्रमण करेंगे। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि संसद भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री पार्लियामेंट्री स्क्वायर, वेस्टमिंस्टर में प्रतिष्ठित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पहुंच कर उन्हें आदरांजलि समर्पित करेंगे।
एमपी सरकार द्वारा दिया जाएगा भोज
इसके बाद वे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सेंट जेम्स कोर्ट में आयोजित भोज की मेजबानी करेंगे। इसमें ब्रिटिश सांसद बैरोनेस वर्मा, अशोक वर्मा, लार्ड कुलवीर सिंह, बाब ब्लैकमैन और वीरेंद्र शर्मा के साथ ही ब्रिटिश प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री स्टेबल स्ट्रीट स्थित किंग्स क्रास साइट का दौरा करेंगे।
His Excellency, High Commissioner Vikram K. Doraiswami, extends a warm welcome to the Hon’ble Chief Minister of Madhya Pradesh, Dr. Mohan Yadav, to the United Kingdom.
This exclusive event will shine a spotlight on Madhya Pradesh’s vast investment opportunities, focusing on key… pic.twitter.com/uCtRMMuuDX
— MPIDC (@MPIDC) November 25, 2024
औद्योगिक निवेश के संबंध में करेंगे चर्चा
यहां प्रदेश के प्रशासनिक एवं व्यापार प्रतिनिधियों और फिक्की के डॉ. परम शाह और किंग्स क्रास प्रबंधन के सीइओ टाम गुडाल के साथ बैठक कर मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को बेडफोर्ड-वे स्थित यायल नेशनल होटल में प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स आफ एमपी के साथ मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-cm-dr-mohan-yadav-reached-london-to-increase-investment-in-madhya-pradesh-was-warmly-welcomed-8368442
#मधय #परदश #म #नवश #क #बढन #सएम #ड #महन #यदव #पहच #लदन #गरमजश #क #सथ #हआ #सवगत