0

मध्य प्रदेश में पूर्व सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट के मामले में दर्ज है एफआईआर

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सांसद और उनके चार साथियों के खिलाफ धान खरीदी केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने मारपीट करने का केस दर्ज करवाया था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 02:44:34 PM (IST)

Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 03:19:02 PM (IST)

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

HighLights

  1. पूर्व सांसद और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप।
  2. धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों के साथ किया था विवाद।
  3. कर्मचारियों ने पुलिस को दर्ज कराई थी इसकी शिकायत।

बालाघाट। बालाघाट की लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सांसद पर लालबर्रा थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। शुक्रवार को लालबर्रा के 14 धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधक, प्रभारी और कर्मचारियों ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित अन्य चार लोगों पर गाली गलौज देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रशासक दिलीप कुमार लिल्हारे ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मोहगांव धान खरीदी केंद्र पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियों के साथ आए थे। जिन्होंने एक किसान के बिना एफएक्यू धान को लेने के लिए बोल रहे थे, लेकिन शासन से ऐसी धान नहीं लेने को कहा गया है।

naidunia_image

इस बात पर वे नाराज हो गए और उन्होंने साथ आए लोगों ने केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट करने के लिए कहा। इसके बाद उन लोगों ने प्रभारी से मारपीट कर दी। पुलिस ने सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव (ध.) पंजीयन क्रमांक 401 के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर पिता फूलचंद दशरिये 46 वर्ष सुरजाटोला मोहगांव (ध.) निवासी की शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट निवासी, सहजलाल उपवंशी बड़ी कुम्हारी निवासी, दीपेश रनगिरे बड़ी कुम्हारी निवासी, प्रवीण नगपुरे मोहगांव धपेरा निवासी के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भादवि के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

नेवरगांव खरीदी केंद्र में तोड़ा लैपटाप

इधर दूसरे मामले में सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 47 के धान खरीदी केंद्र नेवरगांव(ला.) में ऑपरेटर के साथ मारपीट कर लैपटाप तोड़ने का मामला सामने आया है। प्रबंधक सेवा सहकारी समिति नेवरगांव एमपी ठाकरे ने बताया कि ऑपरेटर जितेंद्र कुमार पिता अर्जुन सिंह देशमुख 37 वर्ष ग्राम मोहगांव जाम निवासी शुक्रवार की सुबह कार्यालय में आकर काम कर रहे थे।

naidunia_image

तभी दोपहर में रियाज खान लालबर्रा निवासी आया और डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने लैपटाप भी तोड़ दिया। इस बीच किसानों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

दो मामलों में 5 लोगों पर केस है दर्ज

धान खरीदी केंद्र प्रभारी, प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों ने पूर्व सांसद और उनके साथियों के विरूद्ध गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दो अलग-अलग मामले में पांच लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवई की जा रही है। – हेमंत नायक, थाना प्रभारी लालबर्रा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbalaghat-police-arrested-former-mp-in-madhya-pradesh-fir-lodged-in-case-of-assault-8374160
#मधय #परदश #म #परव #ससद #क #पलस #न #कय #गरफतर #मरपट #क #ममल #म #दरज #ह #एफआईआर