0

मध्‍य प्रदेश में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर तैयार होंगे प्रश्नपत्र

इस वर्ष से नौवीं कक्षा में गणित में दो विकल्प बेसिक व स्टैंडर्ड का दिया गया है। इनके प्रश्नपत्र के लिए गणित के विशेषज्ञों को माशिमं की ओर से जारी सैंपल पेपर और अंक योजना के आधार पर किए जाएंगे।बेसिक व स्टैंडर्ड के प्रश्नपत्रों का कठिनाई का स्तर अलग-अलग होगा।

By Anjali rai

Publish Date: Fri, 17 Jan 2025 04:55:35 PM (IST)

Updated Date: Fri, 17 Jan 2025 05:13:14 PM (IST)

9वीं और 11वीं की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होंगी।

HighLights

  1. प्रश्र-पत्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा बनाए जाएंगे।
  2. 3 फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं, 22 फरवरी तक चलेंगी।
  3. लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों की नौवीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होंगी। नौवीं की परीक्षा पांच से 22 फरवरी तक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होंगी।

वहीं 11वीं की परीक्षा तीन से 22 फरवरी तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक संचालित होंगी।

विद्यार्थियों को समय से आधा घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

naidunia_image

पढ़ें ये खबर MP Board Exam:10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 47 हजार कम हुए विद्यार्थी

  • डीपीआई ने प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद को दी गई है। इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे।
  • वहां से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचेंगे।
  • शेष प्रश्न पत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराए जाएंगे।
  • यह प्रश्नपत्र तैयार करने में ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई, जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।
  • बता दें, कि दोनों कक्षाओं के करीब 18 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

पढ़ें ये खबर MPPSC Exam: राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटीफिकेशन जारी,10 SDM सहित 155 पदों पर भर्ती

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-question-papers-will-be-prepared-at-state-level-for-9th-and-11th-annual-examination-in-madhya-pradesh-8377040
#मधय #परदश #म #9व #व #11व #क #वरषक #परकष #क #लए #रजय #सतर #पर #तयर #हग #परशनपतर