0

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस: शिविर लगाकर कर्मचारियों की समस्याएं सुनने पर हुई चर्चा, 17 को भोपाल आने की अपील – Bhopal News

Share

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर शिवाजी नगर स्थित संघ के प्रदेश कार्यालय में मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी की गई। कर्मचारियों की समस्याएं सुनने और उनका निराकरण करने पर चर्चा के दौरान समस्या निवारण शिव

.

स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष और महामंत्री जितेंद्र सिंह सिवनी के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जबकि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल एडविन और प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने भोपाल के कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन किसी विशेष समाज एवं धर्म के लिए नहीं, कर्मचारी, प्रदेश और देशहित के लिए बना है, जब प्रदेश स्तर पर तीन समूह भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के निर्देश पर एक हो गए हैं तो हम सबको एकता का परिचय 17 अक्टूबर को भोपाल आकर देना होगा और सोई हुई सरकार को कर्मचारी हित में जागना होगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कर्मचारियों की समस्या के निवारण के लिए समस्या निवारण शिविर लगाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम हर कर्मचारी की समस्या का निदान समय पर कर सकेंगे। पूर्व महामंत्री राजकुमार चंदेल ने संघ की पूर्व एवं वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डाला और 17 अक्टूबर को बड़ी संख्या में भोपाल आकर एकता का प्रदर्शन करने का आग्रह किया। मंच संचालन भोपाल जिलाध्यक्ष जितेंद्र शाक्य ने किया।

आभार प्रदर्शन रज्जू रैकवार ने किया और कर्मचारियों को मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, प्रकोष्ठ प्रमुख सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस संगठन की स्थापना 6 अक्टूबर 1978 को दत्तोपंत ठेंगड़ी ने की थी।

#मधय #परदश #रजय #करमचर #सघ #न #मनय #सथपन #दवस #शवर #लगकर #करमचरय #क #समसयए #सनन #पर #हई #चरच #क #भपल #आन #क #अपल #Bhopal #News
#मधय #परदश #रजय #करमचर #सघ #न #मनय #सथपन #दवस #शवर #लगकर #करमचरय #क #समसयए #सनन #पर #हई #चरच #क #भपल #आन #क #अपल #Bhopal #News

Source link