0

मध्य प्रदेश शासन लिखे वाहन में देररात बम्हनी घाट पहुंचे युवक ने किया हंगामा, कहा- 20 हजार में खत्म कर देंगे मामला

मध्‍य प्रदेश में रेत खान को लेकर जितना सरकार सजग है उससे कहीं ज्‍यादा खनन करने वाले रेत के घाटों पर सेंध लगाते रहते हैं। शहडोल में रेत खनन को लेकर कोतवाली पुलिस और पटवारी की हत्‍या तक हो चुकी है। ऐसा ही कुछ बालाघाट के बम्हनी में संचालित रेत घाट तिरोड़ी थाना क्षेत्र में हुआ है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 10:22:14 AM (IST)

Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 02:42:42 PM (IST)

लूट के इरादे से घाट में डंपरों को रोकते तीनों युवक: नईदुनिया।

HighLights

  1. डंपरों को रोककर चमकाकर मांगे रुपये।
  2. घाट में मौजूद युवक के साथ की मारपीट।
  3. कटंगी के प्रायवेट विभाग से बता रहा था।

नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat News)। बम्हनी में संचालित रेत घाट में बीती रात मध्यप्रदेश शासन लिखे एक चौपहिया वाहन से आठ से दस लोग पहुंचे। यहां वाहन से नीचे उतरे तीन युवकों ने लूट के इरादे से घाट में डंपरों को रोका व उनके चालक व परिचालकों को चमकाकर रुपये मांगने का प्रयास किया है।

जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए

घाट में मौजूद युवक के साथ उन लोगों ने झूमाझपटी कर मारपीट की है। इस मामले में पुलिस से शिकायत किए जाने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। यह मामला तिरोड़ी थाना क्षेत्र का हैं।

स्वयं को कटंगी के प्रायवेट विभाग से बता रहा था युवक

मामले के संबंध में अनुराग तिवारी ने बताया कि रात करीब 2 बजकर 50 मिनट पर उन्हें घाट पर मौजूद शिवांग ठाकुर ने दूरभाष पर सूचना दी कि कुछ लोग चौपहिया वाहन क्रमांक एमपी 50 टी 1138 जिस पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ है से आए हैं।

तीन लोग नीचे उतरे और अन्‍य लोग वाहन में बैठे थे

यहां वाहन से तीन लोग नीचे उतरे और अन्‍य लोग वाहन में बैठे थे। वहीं एक प्रियांश नाम का युवक जो कि स्वयं को मध्यप्रदेश शासन से होना बता रहा है।

डंपरों को रोककर चालक-परिचालकों रुपये मांगें

दो साथियों ने घाट में मौजूद डंपरों को रोककर उसके चालक-परिचालकों से रुपये मांगने का प्रयास कर रहा है और रुपये न देने पर उसने उसके साथ झूमाझपटी कर मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी हैं।

कहा 20 हजार में खत्म कर देंगे मामला

मामले को लेकर अनुराग तिवारी ने बताया कि जब उस युवक से फोन पर मैंने बात की और पूछा कि कोन से सरकारी विभाग से हो तो वह युवक फिर स्वयं को कटंगी के प्रायवेट विभाग का होना बताने लगा और कहने लगा कि 20 हजार रुपये दे दो मामला यहीं खत्म कर देंगे अन्यथा इसका अंजाम बुरा होगा।

वाहन किसी राजेश डहारे का है

अनुराग तिवारी ने बताया कि वे लोग जिस मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन में आए थे वह वाहन किसी राजेश डहारे के नाम का है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

Source link
#मधय #परदश #शसन #लख #वहन #म #दररत #बमहन #घट #पहच #यवक #न #कय #हगम #कह #हजर #म #खतम #कर #दग #ममल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/balaghat-the-young-man-who-reached-bamhani-ghat-late-at-night-in-a-vehicle-written-by-madhya-pradesh-government-created-ruckus-said-will-solve-the-matter-in-20-thousand-8357277