0

मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की अपील: कर्मचारी भवन भोपाल में रविवार को संघ का कोई कार्यक्रम नहीं – Bhopal News

मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने अपने पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए अपील जारी की है। संघ ने कहा है कि रविवार को कर्मचारी भवन में संघ का कोई कार्यक्रम नहीं है। इस भवन में आयोजित होने वाला कार्यक्रम राजनीतिक है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें।

.

संघ के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का शिक्षा प्रकोष्ठ यह कार्यक्रम कर रहा है, जिसमें संख्या बल दिखाने के लिए शिक्षकों को यह कार्यक्रम शिक्षक कांग्रेस का बताया जा रहा है। वे कहते हैं कि कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति भी नहीं ली गई है। आप सभी नियमित शिक्षक हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा आचरण संहिता के तहत इस तरह के आयोजनों में नियमित शिक्षक भाग नहीं ले सकते हैं। भाग लेने की स्थिति में भविष्य में उसे विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। जिसे वह स्वयं भुगतता है। ऐसे मामलों में स्थानांतरण एवं निलंबन की कार्यवाही पूर्व में भी होती रही है।

Source link
#मधय #परदश #शकषक #कगरस #क #अपल #करमचर #भवन #भपल #म #रववर #क #सघ #क #कई #करयकरम #नह #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/appeal-of-madhya-pradesh-teachers-congress-133867845.html