0

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जबलपुर में नई कार्यकारिणी का गठन: आशीष तिवारी अध्यक्ष और दिनेश मिश्रा बने सचिव, सभी पद निर्विरोध – Bhopal News

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जबलपुर जिला शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से शासकीय एमएलबी विद्यालय में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश त्यागी और भोपाल से पहुंचे पर्यवेक्षक नागेश पांडे की उपस्थिति में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ।

.

नई कार्यकारिणी में आशीष तिवारी को जिला अध्यक्ष और दिनेश कुमार मिश्रा को सचिव चुना गया। सनत द्विवेदी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। राजेश पाठक, अजय कुमार दुबे, कालीचरण राय, दीपशिखा कुशवाहा, अजय शुक्ला और नितिन शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अर्चना भट्ट, डीसी अहिरवार, मनोज कुमार कोरी, महेंद्र आहवासी, भूमिका पटेल और अर्चना बाजपेई को सहसचिव का दायित्व दिया गया।

कार्यकारिणी में 10 सदस्यों को भी शामिल किया गया, जिनमें संध्या तिवारी, देवेंद्र यादव, सुमित पाठक, डॉ. मनीष कोल, आसमाबी अंसारी, अनिल प्यासी, सुलभ दीक्षित, चंद्रभान गर्ग और रुचि साहू शामिल हैं।

जिला संयोजक डॉ. अजय तिवारी ने संगठन में कार्यकर्ता, कोष और कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। चुनाव प्रक्रिया में भोपाल से आए अशोक ठाकुर, उमेश श्रीवास्तव और नरसिंहपुर से कीर्ति निधि दुबे का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र रिछारिया सहित ब्लॉक, तहसील, नगर और ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fformation-of-new-executive-in-madhya-pradesh-teachers-union-jabalpur-134466318.html
#मधय #परदश #शकषक #सघ #जबलपर #म #नई #करयकरण #क #गठन #आशष #तवर #अधयकष #और #दनश #मशर #बन #सचव #सभ #पद #नरवरध #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/formation-of-new-executive-in-madhya-pradesh-teachers-union-jabalpur-134466318.html