0

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर रायसेन में जिला स्तरीय समारोह: कलाकारों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, आतिशबाजी भी हुई – Raisen News

69वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को रायसेन के वन परिसर में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं और अन्य कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। परिसर में भारत का नक्शा भी बनाया गया। कार्यक्र

.

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

हमारा प्रदेश ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पर्यटन हर क्षेत्र में समृद्ध- स्वास्थ्य राज्यमंत्री

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सभी को मप्र स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रदेश ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वन, पर्यटन हर क्षेत्र में समृद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। हमारा प्रदेश एक औद्योगिक राज्य के रूप में भी तेजी से उभर रहा है, जहां निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। मप्र में समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर रायसेन और मध्यप्रदेश के विकास तथा समृद्धि के लिए पूरी लगन और निष्ठा से मेहनत करें।

समारोह में जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।

समारोह में सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हमारा रायसेन जिला भी पर्यटन, कृषि, औद्योगिक सहित अन्य क्षेत्रों में समृद्ध जिला है। जिले में सांची बौद्ध स्तूप और भीमबैटिका विश्व धरोहरों में शामिल हैं। भोजपुर का पर्यटन क्षेत्र में विशेष स्थान है। इसके अलावा हमारे जिले की बासमती धान देश-विदेश में अलग पहचान रखती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।

प्रदेश की प्रगति में जिले का भी है महत्वपूर्ण योगदान- कलेक्टर

समारोह में कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह और गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा कि विगत 69 साल में मध्यप्रदेश ने तेजी से प्रगति की है और इसमें रायसेन जिले का भी महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि के क्षेत्र में, औद्योगिक के क्षेत्र में, पर्यटन के क्षेत्र में जिले का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारा जिला कृषि क्षेत्र में समृद्ध है। गेहूं उत्पादन के मामले में रायसेन जिला हर साल प्रदेश में तीसरे-चौथे नंबर पर रहता है। चने के मामले में और बासमती धान के उत्पादन के मामले में भी हमारा रायसेन जिला पहले स्थान पर है।

स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।

स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।

स्कूली बच्चों ने दी संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति

समारोह में सीएम राइज पाटनदेव स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं, विभिन्न सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने तालियां बजाकर कलाकारों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं कार्यक्रम के बाद आसमान में रंगीन आतिशबाजी की गई।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया, एसडीम मुकेश सिंह, नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

देखे तस्वीरें

#मधय #परदश #सथपन #दवस #पर #रयसन #म #जल #सतरय #समरह #कलकर #और #वदयरथय #न #ससकतक #करयकरम #परसतत #कए #आतशबज #भ #हई #Raisen #News
#मधय #परदश #सथपन #दवस #पर #रयसन #म #जल #सतरय #समरह #कलकर #और #वदयरथय #न #ससकतक #करयकरम #परसतत #कए #आतशबज #भ #हई #Raisen #News

Source link