0

मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुईं विनेश फोगाट, कहा- ‘वे सिर्फ देश के पीएम नहीं थे बल्कि…’

नई दिल्ली. भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. 92 साल की उम्र में उन्होंने सभी को अलविदा कहा. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पूर्व पीएम के निधन से दुखी है. विनेश फोगाट ने कहा है कि वे सिर्फ देश के पीएम ही नहीं थे बल्कि वे एक विचारक, अर्थशास्त्री और सच्चे देशभक्त थे.

विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा,” भारत ने आज एक ऐसे महानायक को खो दिया, जिन्होंने अपनी असाधारण बुद्धिमत्ता, सादगी और दूरदृष्टि से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. डॉ. मनमोहन सिंह केवल एक प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे एक विचारक, अर्थशास्त्री और सच्चे देशभक्त थे.

Manmohan Singh: ‘संकट के समय आप…’ पूर्व पीएम के निधन पर सहवाग, हरभजन, युवराज सिंह ने जताया दुख



Source link
#मनमहन #सह #क #नधन #पर #भवक #हई #वनश #फगट #कह #व #सरफ #दश #क #पएम #नह #थ #बलक..
[source_link