राघौगढ़ की किला कोठी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कभी अपने निजी स्वार्थ के लिए अपने चरित्र को विशाल दिखाना या मार्केटिंग करना उचित नहीं समझा। उनका जीवन सरलता का प्रतीक था। उनकी नीतियों की वजह से भारत आज विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। उनकी योजनाएं गरीब, अ
.
यह बात राघौगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने किला कोठी स्थित प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मरण करते हुए कही। जयवर्धन ने इस मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन, चरित्र और उनके कार्यों से अवगत कराया। कहा कि मनमोहन सिंह प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार हो या फिर आधार कार्ड के जरिए देश के नागरिकों को उनकी पहचान उपलब्ध कराने की बात हो, मनमोहन सिंह की नीतियां, उनके कार्य आज भी याद किए जाते हैं। कोरोना संक्रमण जैसे मुश्किल दौर में डॉ. मनमोहन सरकार में लागू की गई नरेगा योजना गांव, गरीब का संबल बनी। जबकि इससे पहले वर्तमान सरकार उनकी इसी योजना की आलोचना करती थी।
जयवर्धन सिंह ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह ने लगभग 11 वर्ष पहले कहा था कि जब वे इस दुनिया में नहीं रहेंगे, तब लोग उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप में देखेंगे। आज कोई भी राजनीतिक दल हो, उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि डॉ. मनमोहन सिंह एक कुशल राजनेता थे, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर लिया। भारत और अमेरिका की न्यूक्लियर डील भी मनमोहन सरकार के निर्णय में शामिल है, जो दर्शाता है कि सौम्य, सरल स्वभाव के होने के बावजूद मनमोहन के निर्णय सख्त और देश के लिए महत्वपूर्ण होते थे।
श्रद्धांजलि सभा में अपनी बात रखते विधायक जयवर्धन सिंह।
अन्ना ने किया मनमोहन के खिलाफ षड्यंत्र जयवर्धन सिंह ने कहा है कि 10 साल सरकार चलाने के बावजूद मनमोहन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप कभी नहीं लगे। वे स्वच्छ छवि के नेता थे। उस समय अन्ना हजारे ने मनमोहन के खिलाफ षड्यंत्र किया था। आज पूरा देश पूछता है कि वे अन्ना हजारे आज कहां गायब हो गए हैं?
#मनमहन #सह #न #खद #क #मरकटग #नह #क #वधयक #जयवरधन #सह #बल #उनक #नरणय #सखत #और #दश #क #लए #महतवपरण #हत #थ #Guna #News
#मनमहन #सह #न #खद #क #मरकटग #नह #क #वधयक #जयवरधन #सह #बल #उनक #नरणय #सखत #और #दश #क #लए #महतवपरण #हत #थ #Guna #News
Source link