0

मनावर में एक लाख के गांजे के पौधे जब्त: लिम्डापुरा चिराखान गांव में कपास की फसल के बीच हो रही थी गांजे की खेती – Manawar News

मनावर के ग्राम लिम्डापुरा चिराखान में अवैध गांजे की खेती पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 11 दिसंबर की शाम छापेमारी करते हुए गांजे के लगभग 70 पौधे जब्त किए। इनका कुल वजन 155 किलोग्राम है। अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है।

.

एसडीओपी अनु बेनीवाल व थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम लिम्डापुरा चिराखान गलसिंह के खेत पर छापा मारा गया। आरोपी ने कपास की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे की खेती कर रखी थी। पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर पौधों को जब्त कर लिया गया। मनावर थाने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है।

मामला दर्ज, आरोपी फरार

थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि यह क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इस वर्ष की अब तक की दसवीं बड़ी कार्रवाई है।

#मनवर #म #एक #लख #क #गज #क #पध #जबत #लमडपर #चरखन #गव #म #कपस #क #फसल #क #बच #ह #रह #थ #गज #क #खत #Manawar #News
#मनवर #म #एक #लख #क #गज #क #पध #जबत #लमडपर #चरखन #गव #म #कपस #क #फसल #क #बच #ह #रह #थ #गज #क #खत #Manawar #News

Source link