0

मनीष नरवाल ने सिल्वर पर साधा निशाना, भारत की झोली में आया चौथा मेडल

नई दिल्ली. भारत के पैरा शूटर मनीष नरवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को चौथा मेडल दिलाया. मनीष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में 234.9 का स्कोर किया. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक दूसरा दिन (30 अगस्त) अभी तक शानदार रहा है. भारतीय पैरा एथलीटों ने एक गोल्ड सहित कुल 4 मेडल एक दिन में जीते.

इससे पहले, अवनी लेखरा ने टोक्यो के बाद पेरिस पैरालंंपिक में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल को कांस्य पदक मिला. तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण जीतने वाली 22 वर्ष की अवनि ने 249 . 7 का स्कोर करके अपना ही 249 . 6 का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. वहीं शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और व्हीलचेयर वॉलीबॉल के बाद दो साल पहले निशानेबाजी में पदार्पण करने वाली मोना ने 228 . 7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. भारत के पैरालंपिक इतिहास में पहली बार दो निशानेबाजों ने एक ही स्पर्धा में पदक जीते हैं.

इसके अलावा महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास कायम किया. उन्होंने महिला 100 मीटर टी35 कैटेगरी रेस में मेडल जीता. प्रीति पैरालंपिक खेलों के ट्रैक इवेंट में कोई मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. उन्होंने टी35 कैटेगरी की महिला 100 मीटर रेस के फाइनल में 14.21 सेकेंड में रेस पूरी की. यह उनका पर्सनल बेस्ट समय है.

FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:09 IST

Source link
#मनष #नरवल #न #सलवर #पर #सध #नशन #भरत #क #झल #म #आय #चथ #मडल
[source_link