0

मनु भाकर ने कैटरीना कैफ का गाना किया रीक्रिएट, छात्राओं के साथ लगाए ठुमके

नई दिल्ली. भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर इनदिनों अपनी सफलता को एंज्वॉय करती हुई नजर आ रही हैं. मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में मनु स्कूली छात्राओं संग बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के चर्चित सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. मनु ने अपने डांस मूव्स से वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 22 साल की मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में मेडल जीते थे.

चेन्नई के वेलामल नेक्सस स्कूल पहुंचीं मनु भाकर (Manu Bhaker) ने स्टेज पर मौजूद छात्राओं संग डांस का अपना हुनर दिखाया. मनु के सम्मान में आयोजित समारोह में भारतीय शूटर छात्राओं के साथ डांस करने लगी. मनु के इस नए हुनर को देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करने लगे. मनु ने इस दौरान छात्राओं के लिए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें बहुत मेहनत और प्रयास करना चाहिए. यह हमेशा किसी बड़ी चीज के लक्ष्य से शुरू नहीं होता, आपको इसे हासिल करने के लिए भी काम करना पड़ता है. अगर आप बड़े सपने देख सकते हैं, तो आप बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं.’

VIDEO: वर्ल्ड कप जिताने के 4 साल बाद डिप्रेशन में चला गया था विस्फोटक ओपनर, सुनाई आपबीती- मैं अकेला नहीं हूं

ICC Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट हुआ महिला टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी ने किया कन्फर्म



Source link
#मन #भकर #न #कटरन #कफ #क #गन #कय #रकरएट #छतरओ #क #सथ #लगए #ठमक
[source_link