विशाल होगी गोशाला
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस बात का आनंद है पूरे देश के किसी भी राज्य की उसकी राजधानी में इतनी बड़ी गोशाला नहीं, जितनी यहां भोपाल में बनने जा रही है। इस गोशाला के साथ हम सरकार, नगर निगम समेत सबको जोड़ रहे हैं।
आध्यात्मिक पहलू भी
हमारा यह शरीर भौतिक रूप से दिखने के लिए हमारा शरीर है, लेकिन आध्यात्मिक रूप से जब तक इसमें आत्मा का प्रवेश नहीं होता, तब तक हमारी चेतनाएं अपना मूर्त रूप नहीं ले पातीं। ऐसे में संत समाज के माध्यम से हम गोशालाओं में जीवित आत्मा का प्रवेश करा रहे हैं, क्योंकि हमारी गोमाता को कोई कष्ट नहीं होना चाहिए।
चिकित्सा सुविधा से लैस होगी
करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस गोशाला में गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा। गोशाला में सीसीटीवी के माध्यम से निरंतर मॉनीटरिंग की व्यवस्था रहेगी।
जैविक खाद भी बनेगी
इस अत्याधुनिक गोशाला में गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि मॉडर्न कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। गोशाला में गायों के गोबर एवं मूत्र आदि से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी और जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा। गोशाला में रहने वाले पशुओं एवं सड़कों पर घायल एवं बीमार होने वाले पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड भी बनाया जाएगा।
नगर निगम करेगा संचालन
इस गोशाला का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया जाएगा, वहीं नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे। गोशाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा। गोशाला के लिए फंड की व्यवस्था स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा की जाएगी। यह गोशाला तीन चरणों में बनकर तैयार होगी। प्रथम चरण में लगभग 2000 गोवंश क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
गोशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, स्वामी अच्युतानंद महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष राम कुंवर गुर्जर, फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-madhya-pradesh-first-high-tech-cowshed-will-be-built-in-bhopal-chief-minister-mohan-yadav-performed-bhoomi-pujan10000-cows-can-be-kept-8366891
#मपर #क #पहल #हईटक #गशल #भपल #म #बनग #मखयमतर #महन #यदव #न #कय #भमपजन #रख #ज #सकग #गय