0

मप्र के वैज्ञानिक को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान: डॉ. नवीन सक्सेना को पुतिन ने दिया ‘आर्डर ऑफ फ्रेंडशिप’, पीथमपुर में बना रहे कैंसर की दवा – Indore News

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मध्य प्रदेश के जबलपुर के वैज्ञानिक डॉ. नवीन सक्सेना को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर ऑफ फ्रेंडशिप’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान 8 फरवरी को क्रेमलिन में प्रदान किया गया। डॉ. राजेश हजेला के अनुसार, डॉ. सक्स

.

रुसान फार्मा के अध्यक्ष डॉ. सक्सेना ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने जीवनरक्षक अणुओं जैसे ब्यूप्रेनॉरफीन, निफेडिपाईन और सूक्राल्फेट का विकास किया है। विशेष रूप से ब्यूप्रेनॉरफिन के लिए प्रक्रिया पेटेंट उनके नाम पर है। डॉ. सक्सेना के अनुसार, उनकी फैक्टरी का मुख्य उद्देश्य “दुनिया का दर्द मिटाना” है। एक मध्य प्रदेश के निवासी के रूप में, वे अपने राज्य में निवेश करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनका यह योगदान न केवल भारत-रूस के रिश्तों को मजबूत कर रहा है, बल्कि मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

#मपर #क #वजञनक #क #रस #क #सरवचच #नगरक #सममन #ड #नवन #सकसन #क #पतन #न #दय #आरडर #ऑफ #फरडशप #पथमपर #म #बन #रह #कसर #क #दव #Indore #News
#मपर #क #वजञनक #क #रस #क #सरवचच #नगरक #सममन #ड #नवन #सकसन #क #पतन #न #दय #आरडर #ऑफ #फरडशप #पथमपर #म #बन #रह #कसर #क #दव #Indore #News

Source link