0

मप्र के स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में कल पौधारोपण: कर्मचारी 8 दिन से कर रहे तैयारी, आयोजन को लेकर रिहर्सल भी किया – Burhanpur (MP) News

मप्र के स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर परिसर को व्यवस्थित कराया जा रहा है। साथ ही यहां कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसे लेकर कर्मचारी शनिवार को रिहर्सल में जुटे रह

.

अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया- मप्र स्थापना दिवस 1 से 3 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर 3 नवंबर को समारोह आयोजित किया जाएगा। हम पिछले सात आठ दिनों से कलेक्टर परिसर को व्यवस्थित करा रहे हैं। यहां कल सुबह 8 बजे समारोह आयोजित होगा। पौधारोपण भी किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार भी मौजूद थे। वहीं कर्मचारी समारोह को लेकर रिहर्सल करते नजर आए।

कलेक्टर परिसर का किया जा रहा कायाकल्प

बुरहानपुर में संयुक्त जिला कार्यालय जिसे कलेक्टर संकुल भी कहा जाता है। यहां परिसर अभी काफी अव्यवस्थित है। यहां अधिकांश सरकारी दफ्तर हैं। हर दिन और प्रति मंगलवार काफी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, लेकिन कहीं भी उन्हें बैठने की जगह नहीं मिलती। इसे देखते हुए कलेक्टर भव्या मित्तल की पहल पर कलेक्टर संकुल का कायाकल्प हो रहा है। सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अफसर, जनप्रतिनिधि यहां रविवार को पौधारोपण करेंगे।

#मपर #क #सथपन #दवस #पर #कलकटरट #परसर #म #कल #पधरपण #करमचर #दन #स #कर #रह #तयर #आयजन #क #लकर #रहरसल #भ #कय #Burhanpur #News
#मपर #क #सथपन #दवस #पर #कलकटरट #परसर #म #कल #पधरपण #करमचर #दन #स #कर #रह #तयर #आयजन #क #लकर #रहरसल #भ #कय #Burhanpur #News

Source link