0

मप्र को आज मिल सकता है नया राज्य निर्वाचन आयुक्त: बीपी सिंह का 6 माह का अतिरिक्त कार्यकाल भी पूरा, एसीएस स्तर के रिटायर्ड अधिकारी को मिलेगा मौका – Bhopal News

राज्य निर्वाचन आयुक्त पद की दावेदार रहीं पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा और राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह

राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर बसंत प्रताप सिंह का अतिरिक्त कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो गया है। इसके चलते राज्य शासन आज ही राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति के आदेश जारी करेगी। इस पद पर किसी रिटायर्ड एसीएस की नियुक्ति के आदेश शाम तक जारी ह

.

इसके पहले 30 सितम्बर को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने के आदेश जारी होने वाले थे। इसकी तैयारी भी कर ली गई थी। लेकिन अनुराग जैन को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी होने के बाद समीकरण बदल गए। इससे वीरा राणा काे राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने का फैसला टल गया।

वर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो गया था। लेकिन तब सरकार किसी नए आयुक्त की नियुक्ति के आदेश जारी नहीं कर सकी थी। इसलिए आगामी आदेश तक के लिए बीपी सिंह को पद पर बने रहने के आदेश जारी किए गए थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यकाल पूरा होने के बाद छह माह तक पद पर बने रह सकते हैं। यह अवधि भी आज खत्म हो रही है।

#मपर #क #आज #मल #सकत #ह #नय #रजय #नरवचन #आयकत #बप #सह #क #मह #क #अतरकत #करयकल #भ #पर #एसएस #सतर #क #रटयरड #अधकर #क #मलग #मक #Bhopal #News
#मपर #क #आज #मल #सकत #ह #नय #रजय #नरवचन #आयकत #बप #सह #क #मह #क #अतरकत #करयकल #भ #पर #एसएस #सतर #क #रटयरड #अधकर #क #मलग #मक #Bhopal #News

Source link