0

मप्र मास्टर्स बैडमिंटन में इंदौर का दबदबा: कमल-विनय की जोड़ी ने 16वीं बार जीता खिताब, प्रतीक ने दो वर्गों में मारी बाजी – Indore News

मध्य प्रदेश राज्य मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विंग्स ट्राफी की सातवीं मप्र राज्य मास्टर्स वेटरन्स बैडमिंटन स्पर्धा में कई खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की।

.

इंदौर के कमल नवलानी और विनय रामचंदानी ने 60+ पुरुष युगल में भोपाल के दीपसिंह और शैलेन्द्र सिंह को 21-16, 21-16 से हराकर खिताब जीता। यह इस जोड़ी की 16वीं खिताबी जीत है। कमल और विनय 45+ से लेकर 50+, 55+ और अब 60+ वर्ग में भी विजेता बने हैं। कमल नवलानी व्यक्तिगत रूप से 18 बार खिताब जीत चुके हैं, जिनमें से दो बार उन्होंने अजय मोहता के साथ जीत हासिल की।

सुनील सातव और पूनम तत्ववादी

प्रतीक गुजराती ने दोहरी सफलता हासिल की। उन्होंने 35+ पुरुष एकल खिताब जीता और विपुल बिंदल के साथ 35+ पुरुष युगल में भी विजय प्राप्त की। अन्य वर्गों में, राजेश तलवार और अम्बरीष नाडकर ने 55+ पुरुष युगल में जीत हासिल की। अजय मोहता और भोपाल के वसंत कुमार सोनी ने 65+ पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग में इंदौर की रिशु राय ने 45+ और नादिया मुजुमदार ने 40+ में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नितिन लश्करी ने 45+ पुरुष एकल में सफलता हासिल की। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के सह सचिव धर्मेश यशलहा ने इन सभी उपलब्धियों की जानकारी दी।

प्रतीक गुजराती और विपुल बिंदल

प्रतीक गुजराती और विपुल बिंदल

35+ पुरुष एकल फाइनल में प्रतीक गुजराती ने उज्जैन के जितेंद्र डागर को 20-22, 21-9, 11-5 निवृत्त से हराया। पुरुष युगल फाइनल में प्रतीक गुजराती और विपुल बिंदल ने उज्जैन के प्रभात सिरसाट और जितेंद्र डागर को 21-17, 22-20 से पराजित किया। 40+ पुरुष एकल फाइनल में अमित सक्सेना ने सत्येन्द्र होल्कर को 21-15, 21-13 से हराया। सत्येन्द्र होल्कर और अमित सक्सेना 40+ पुरुष युगल फाइनल में भोपाल के रविन्द्र सिंह चावला और मनीष नाहरे से रोमांचक मुकाबले में 21-16, 21-23 ,20-22 से हारे।

महिला युगल फाइनल खेली

महिला युगल फाइनल खेली

इंदौर के हरिओम राठौर और सुनील सातव 45+ पुरुष युगल फाइनल में पंकज जैन और अमित साहू से 9-21 ,14-21 से पराजित हुए। 45+ पुरुष एकल फाइनल में नितिन लश्करी को इंदौर के ही सुनील सातव से वाकओवर मिला। 65+ पुरुष युगल फाइनल में अजय मोहता और वसंत कुमार सोनी ने इंदौर के सुमन खुराना और नीमच के दीपक श्रीवास्तव को 21-12, 21-11 से हराया। 55+ पुरुष युगल फाइनल में राजेश तलवार और अम्बरीश नाडकर ने इंदौर के पराग पंडित और कटनी के आलोक कुमार जुदेराज जोसेफ को 21-15,19-21,21-14 से हराया। 55+ पुरुष एकल फाइनल में इंदौर के पराग पंडित, कटनी के आलोक कुमार जोसेफ से 11-21,10-21 से पराजित हुए।

फाइनल खेलते सत्येन्द्र होल्कर और अमित सक्सेना

फाइनल खेलते सत्येन्द्र होल्कर और अमित सक्सेना

40+ महिला एकल फाइनल में नादिया मुजुमदार ने गुना की मधुलिका सिंह को 21-12,21-8 से हराया। 50+ महिला एकल फाइनल में इंदौर की दीपा व्यास ने सुनीता सिंह को 14-21, 21-13,21-15 से हराया। 45+ महिला एकल फाइनल में रिशु राय को इंदौर की प्राची चौबे से वाकओवर मिला। सुनील सातव और भोपाल की पूनम तत्ववादी को 45+ मिश्रित युगल फाइनल में अभिषेक अग्रवाल और प्राची चौबे से वाक ओवर मिला। 40 + मिश्रित युगल फाइनल में सत्येन्द्र होल्कर और रिशु राय ने भोपाल के रवींद्र सिंह चावला और रचना काला को 21-16, 21-13 से हराया। 45+ पुरुष एकल में हरिओम राठौर और 35+ पुरुष एकल में मनीष जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे।

इंदौर के सफल खिलाड़ी

इंदौर के सफल खिलाड़ी

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, सुधांशु व्यास आदि ने इंदौर के सफल खिलाड़ियों को बधाई दी है। एकल के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी एवं युगल की विजेता जोड़ी भारतीय राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन स्पर्धा गोआ में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। भोपाल के विवेक तत्ववादी ने 60+ पुरुष एकल खिताब जीत कर कीर्तिमान बनाया। विवेक तत्ववादी ने फाइनल में छतरपुर के रवींद्र श्रीवास को 21-15, 21-11 से हराया। विवेक जूनियर आयु वर्ग से सीनियर, मास्टर्स के सभी वर्गों में विजेता बने हैं। मप्र बैडमिंटन संगठन सचिव अनिल चौघुले, कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव और संगम जायसवाल, भोपाल जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष वसंत कुमार शिकारी, अभिभाषक नीलेश बांठिया ने पुरस्कार वितरण किया। एरेना बैडमिंटन क्लब और विंग्स क्लब निदेशक सुनील सातव ने संचालन किया। रुचिरा कुलकर्णी और सोनाली बांठिया भी मौजूद थी।

विनय रामचंदानी और कमल नवलानी इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा के साथ

विनय रामचंदानी और कमल नवलानी इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा के साथ

नितिन लश्करी

नितिन लश्करी

पराग पंडित

पराग पंडित

अमित सक्सेना

अमित सक्सेना

#मपर #मसटरस #बडमटन #म #इदर #क #दबदब #कमलवनय #क #जड #न #16व #बर #जत #खतब #परतक #न #द #वरग #म #मर #बज #Indore #News
#मपर #मसटरस #बडमटन #म #इदर #क #दबदब #कमलवनय #क #जड #न #16व #बर #जत #खतब #परतक #न #द #वरग #म #मर #बज #Indore #News

Source link