नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज (22 अक्टूबर) भारत में मर्सिडीज-AMG G63 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार की शुरुआती कीमत 3.60 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)रखी गई है।
भारत के लिए पहले बैच की 120 से ज्यादा यूनिट की पहले ही बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने दूसरे बैच के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में होने की उम्मीद है।
कार में नए डिजाइन के एलिमेंट्स जोड़े गए हैं और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा कार में एक्टिव सस्पेंशन सेटअप और 4 लीटर का ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल अपडेटेड इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है। मर्सिडीज AMG G63 का सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है, लेकिन ये जीप रैंगलर और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी ऑफ रोडिंग कारों को कड़ी टक्कर देती है।
Source link
#मरसडजबज #ज63 #फसलफट #भरत #म #लनच #कमत #करड #SUV #म #नय #मइलड #हइबरड #इजन #और #अपडटड #टकनलज #लड #रवर #डफडर #स #मकबल
2024-10-22 14:43:34
[source_url_encoded