आज 14 दिसंबर 2024 को मशहूर एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती हैं। भारतीय सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर एक्टर- फिल्म निर्माता राज कपूर अपनी अनूठी कहानी कहने की शैली के लिए भी मशहूर थे। आज उनकी जयंती पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री
.
राज कपूर का रीवा से खास लगाव रहा। इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, रीवा राज कपूर की ससुराल रही है और यहां बारात लेकर वह पत्नी कृष्णा को ब्याहने पहुंचे थे। बता दें कि राज कपूर की शादी 12 मई 1946 में रीवा में हुई थी। कृष्णा कपूर के साथ राज कपूर की शादी पूरी शान-शौकत के साथ हुई। शादी के वक्त कृष्णा की उम्र 16 साल थी और राज कपूर की 22 साल के थे । कृष्णा के पिता करतार नाथ मल्होत्रा आईजी थे, उनका पूरा परिवार रीवा में रहता था। बता दें कि कृष्णा, प्रेम नाथ, राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ की कृष्णा बहन हैं। रीवा के लोगों को रंगमच से रूबरू कराने के लिए पृथ्वीराज कपूर अपनी नाटक कंपनी लेकर रीवा आए थे। उनके साथ दोनों बेटे राजकपूर और शम्मी कपूर भी साथ में रीवा आए थे। शम्मी उस समय 15 साल के और राजकपूर 22 साल के थे।
कुछ इस तरह पक्का हुआ रिश्ता
जिस वक्त पृथ्वीराज कपूर नाटक कंपनी लेकर रीवा पहुंचे थे। उस वक्त रीवा के आईजी करतार नाथ मल्होत्रा थे। ऐसे में पृथ्वीराज कपूर की देखरेख से लेकर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईजी को सौंपी गई थी। इस दौरान पृथ्वीराज कपूर और करतार नाथ के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई। इस दोस्ती का नतीजा ये हुआ कि पृथ्वीराज ने अपने बेटे राज कपूर की शादी करतार नाथ की बेटी कृष्णा के साथ तय कर दी थी। राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा की शादी मई, 1946 में रीवा में हुई थी। राज कपूर की बारात रीवा आई थी। शादी सरकारी बंगले में हुई।
दोनों की शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है। कहा जाता है कि पृथ्वीराज कपूर ने इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने की ठान ली और उन्होंने अपने 22 साल के बेटे राजकपूर की शादी करतार नाथ मल्होत्रा की बेटी कृष्णा मल्होत्रा से तय कर दी। कहा ये भी जाता है कि जब राजकपूर अपने दोस्त प्रेमनाथ के साथ रीवा घूमने आए तो उन्हें पहली नजर में कृष्णा से प्यार हो गया था। यही वजह थी कि वह तुरंत शादी के लिए तैयार भी हो गए।
इसलिए बेटी का नाम रखा रीमा
राजकपूर और कृष्णा कपूर ने अपनी बेटी का नाम रीवा से प्रभावित होकर ‘रीमा’ रखा था। दोनों के तीन बेटों के अलावा दो बेटियां भी हैं ऋतू नंदा और रीमा जैन। फिल्मी दुनिया के पॉपुलर स्टार्स रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर उनके पोते-पोती हैं।
विवाह स्थल आज भी बना आकर्षण
इतिहासकार असद खान ने बताया कि राज कपूर और कृष्णा कपूर के विवाह का स्थल आज भी रीवा के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। व्यंकट भवन, जहां राज कपूर की बारात ठहरी थी, अब भी मौजूद है। इसे एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में देखा जाता है। इस भवन के माध्यम से रीवा के लोग उस यादगार दिन को जीवित रखते हैं, जब हिंदी सिनेमा का शोमैन इस छोटे से शहर में अपनी दुल्हन को ब्याहने आया था।
#मशहर #अभनत #रजकपर #क #100व #जयत #आज #रव #म #रचई #थ #शदपहल #नजर #म #हआ #थ #पयर #सरकर #बगल #म #आई #थ #बरत #Rewa #News
#मशहर #अभनत #रजकपर #क #100व #जयत #आज #रव #म #रचई #थ #शदपहल #नजर #म #हआ #थ #पयर #सरकर #बगल #म #आई #थ #बरत #Rewa #News
Source link