कार्यक्रम के समापन पर मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी रखा गई। इससे आग भड़क गई।
खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग भभकने से 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। घटना गुरुवार देर रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
.
इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया- एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था। कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गई। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं। 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है। बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
देखिए दो तस्वीरें
घंटाघर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम था। समापन पर मशाल रखते समय ये हादसा हो गया।
कुछ मशाल रखते समय उल्टी रखा गई। जिसके बाद आग भड़क गई। इससे लोग झुलस गए।
मशाल में थे ज्वलनशील पदार्थ खंडवा में गुरुवार की शाम को मशाल जुलुस कार्यक्रम का आयोजन बड़ाबम चौक पर हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल के नेतृत्व में हुआ। 5 घंटे तक चले कार्यक्रम की शुरुआत में हैदराबाद जिले से आए भाजपा विधायक टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान ने भाषण दिया। जिसके बाद देर रात 11 बजे मशाल जुलूस शुरू हुआ। आधे घंटे बाद जुलूस का समापन घंटाघर चौक पर हो रहा था, इसी दौरान मशाल रखते वक्त आग भभक गई। मशाल में ज्वलनशील पदार्थ थे, जिनसे आग और ज्यादा भड़क गई। जिसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए।
आग से चेहरा और हाथ जला अस्पताल में भर्ती शांता ने बताया कि
मशाल लेकर हम खड़े थे, अचानक से आग भभकी। हमने हाथ में ले रखी मशाल फेंक दी और भागे। आग से चेहरा ओर हाथ जला है। जलन हो रही है।
खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं..
#मशल #जलस #म #भडक #आग #स #जयद #लग #झलस #खडव #म #शरदधजल #करयकरम #क #दरन #हदस #लग #असपतल #म #भरत #Khandwa #News
#मशल #जलस #म #भडक #आग #स #जयद #लग #झलस #खडव #म #शरदधजल #करयकरम #क #दरन #हदस #लग #असपतल #म #भरत #Khandwa #News
Source link