0

मस्क की पूर्व पत्नी को दिवालिया होने का डर: बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में केस लड़ रहीं, मॉडलिंग से पैरेंटिंग पर सवाल उठे

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
7 मई 2018 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलियन म्यूजियम ऑफ ऑर्ट में इलॉन मस्क और पत्नी ग्रिम्स - Dainik Bhaskar

7 मई 2018 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलियन म्यूजियम ऑफ ऑर्ट में इलॉन मस्क और पत्नी ग्रिम्स

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क की पूर्व पत्नी और सिंगर ग्रिम्स ने दावा किया है कि वो दिवालिया होने वाली हैं। ग्रिम्स के मुताबिक पैसों की कमी के चलते उन्हें बच्चों की कस्टडी लेने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें दिखाकर उनकी पेरेंटिंग पर सवाल उठाए गए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक यूजर ने ग्रिम्स से सवाल करते हुए पूछा कि वे गाने रिकॉर्ड क्यों नहीं कर रही हैं। इसके जवाब में ग्रिम्स ने कहा कि- अपने बच्चों के लिए लड़ते हुए दिवालिया हो जाने के खतरे का ख्याल उन्हें क्रिएटिव आइडिया नहीं आने दे रहा है। ग्रिम्स ने बताया कि उनका पिछला एक साल रोते हुए गुजरा है।

ग्रिम्स के मुताबिक उनके तीन बच्चों में से एक बच्चे से वो पिछले पांच महीनों से नहीं मिल पाई है। हालांकि मस्क और ग्रिम्स के बीच हुए समझौते के अनुसार वो कस्टडी केस की पूरी जानकारी पब्लिक नहीं कर सकतीं।

2022 में अलग हुए ग्रिम्स और मस्क इलॉन मस्क ने सिंगर ग्रिम्स से 2018 में शादी की थी। उनके साथ में तीन बच्चे हैं। मई 2020 में, कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। इसका नाम X Æ A-12 रखा। दिसंबर 2021 में, उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटी एक्सा डार्क साइडरेल का स्वागत किया।

2022 में दोनों अलग हो गए। पिछले साल यह भी सामने आया कि कपल का तीसरा बच्चा टेक्नो मैकेनिकस है। बच्चे के बारे में उसकी सही जन्मतिथि सहित बहुत कम जानकारी मौजूद है।

ग्रिम्स अपने बच्चों को एक सामान्य जिंदगी देना चाहती है। इसलिए उन्हें लाइमलाइट से दूर रखा जाता है। मस्क ने पिछले साल बच्चों की कस्टडी के लिए केस किया था।

मई 2020 में मस्क और ग्रिम्स के पहले बेटे X Æ A-12 का जन्म हुआ था।

मई 2020 में मस्क और ग्रिम्स के पहले बेटे X Æ A-12 का जन्म हुआ था।

मस्क की तीन पार्टनर से 11 बच्चें

इलॉन मस्क न्यूरालिंक एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस और अपने जुड़वा बच्चों के साथ।

इलॉन मस्क न्यूरालिंक एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस और अपने जुड़वा बच्चों के साथ।

मस्क के पहले बेटे जस्टिन मस्क की पैदा होने के 10 महीने बाद ही मौत ही हो गई थी। उनके अलावा मस्क के 11 बच्चे हैं। 2008 में पहली पत्नी से मस्क का तलाक हो गया था। IVF से दोनों के 5 बच्चे हैं।

वहीं ग्रिम्सा से पहले मस्क ने 2010 में ब्रिटिश एक्ट्रेस तालुलाह रिले शादी की। हालांकि, 2012 में तलाक हो गया। अगली गर्मियों तक, उन्होंने फिर से शादी की। दिसंबर 2014 में, तालुलाह ने दूसरी बार तलाक की अर्जी दायर की, लेकिन अगले साल इसे वापस ले लिया। मार्च 2016 में, तालुलाह ने तीसरी बार अर्जी दायर की और तलाक लिया। कपल का कोई बच्चा नहीं है।

इसके अलावा अपनी कंपनी की एक कर्मचारी शिवोन जिलिस के साथ उनके 3 बच्चें हैं। हालांकि दोनों की कभी शादी नहीं हुई।

3 पार्टनर और बच्चों के लिए घर बना रहे मस्क

अपने बच्चों के साथ खेलते इलॉन मस्क।

अपने बच्चों के साथ खेलते इलॉन मस्क।

इलॉन मस्क अपने 11 बच्चों और उनकी 3 मांओं को एक छत के नीचे रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने टेक्सास के ऑस्टिन में 14 हजार 400 स्क्वायर फुट का एक बंगला खरीदा है। इसके ठीक बगल में मस्क ने 6 बेडरूम वाला एक और घर भी खरीदा है। इन दोनों प्रॉपर्टीज की कीमत करीब 294 करोड़ रुपए है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यह बंगला मस्क के टेक्सास वाले घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है। मस्क का मानना है कि अगर सभी बच्चे एक साथ रहेंगे तो उन्हें एक-दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही वह खुद भी उनसे अलग-अलग समय पर ज्यादा आसानी से मिल सकेंगे। मस्क के बंगले को टस्कन-इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मसक #क #परव #पतन #क #दवलय #हन #क #डर #बचच #क #कसटड #क #लए #करट #म #कस #लड #रह #मडलग #स #परटग #पर #सवल #उठ
https://www.bhaskar.com/international/news/elon-musk-grimes-child-custody-case-financial-struggle-134001064.html