0

मस्क ने किंग से ब्रिटिश संसद भंग करने को कहा: बोले- पाकिस्तानी गैंग ने 1400 बच्चियों का शोषण किया, PM स्टार्मर रोकने में नाकाम रहे

लंदन28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कारोबारी इलॉन मस्क ने ब्रिटेन पीएम स्टारमर परि निशाना साधा है। - Dainik Bhaskar

कारोबारी इलॉन मस्क ने ब्रिटेन पीएम स्टारमर परि निशाना साधा है।

टेस्ला चीफ इलॉन मस्क ने शुक्रवार को ब्रिटिश किंग चार्ल्स से संसद को भंग करने की अपील की है। उन्होंने ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर पर आरोप लगाया कि 15 साल पहले जब वे पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के डायरेक्टर थे तब वे रेप पीड़िताओं को सजा दिलाने में नाकाम रहे थे।

ब्रिटेन में ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला अभी सुर्खियों में है। खास तौर पर 1997 से 2013 के बीच ‘रॉदरहैम स्कैंडल’ ने लोगों का ज्यादा ध्यान खींचा है, जिसे ‘ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल’ के नाम से जाना जाता है। हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी ने यौन शोषण कांड के जांच की मांग की थी, लेकिन लेबर पार्टी की सरकार ने इससे इनकार कर दिया था।

मस्क ने इससे नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-

QuoteImage

स्टार्मर 2008 से 2013 तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख रहते हुए ब्रिटेन के बलात्कार वाले केस में सहभागी थे। ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़े क्राइम में उनकी मिलीभगत के लिए उन्हें आरोपों का सामना करना चाहिए।

QuoteImage

कीर स्टार्मर 2008 से 2013 तक CPS के प्रमुख थे।

कीर स्टार्मर 2008 से 2013 तक CPS के प्रमुख थे।

1400 नाबालिग बच्चियां ‘ग्रूमिंग गैंग’ का बनीं थीं शिकार साल 2022 में एक रिपोर्ट जारी हुई थी। इसमें बताया गया था कि इंग्लैंड के रॉदरहैम, कॉर्नवाल, डर्बीशायर, रोशडेल और ब्रिस्टल शहर में साल 1997 से 2013 के बीच कम से कम 1400 नाबालिग बच्चियां यौन शोषण की शिकार बनीं थीं। आरोपियों में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी मूल के लोग थे।

ज्यादातर लड़कियों को एक संगठित गैंग ने बहला-फुसलाकर शिकार बनाया और उनकी तस्करी कर दी गई थी। सबसे पहला मामला रॉदरहैम शहर का था। इसके बाद जांच करने पर उत्तरी इंग्लैंड के कई शहरों में इसी तरह के और भी मामले सामने आए।

यूके हेल्थ सेक्रेटरी ने इलॉन मस्क को बताया गलत

मस्क ने आरोप लगाया कि पीड़ितों के बार-बार सामने आने के बाद भी कानून लागू करने वाली एजेंसियां और समाज सेवा करने वाले इस मामले में सही कार्रवाई और बच्चों की सुरक्षा करने में लगातार विफल रही। हालांकि ब्रिटेन की लेबर पार्टी मस्क के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव वेस स्ट्रीटिंग ने शुक्रवार को कहा

QuoteImage

मस्क ने ब्रिटेन सरकार को गलत समझ लिया है और उन्होंने इस मामले में गलत सूचना दी है। हम इस मुद्दे से निपटने के लिए मस्क के साथ काम करने को तैयार हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस गंभीर मुद्दे से निपटने में हमारी मदद करनी चाहिए। अगर वह साथ देना चाहते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे।

QuoteImage

यूके के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीमिंग ने इलॉन मस्क के बयान को गलत बताया है।

यूके के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीमिंग ने इलॉन मस्क के बयान को गलत बताया है।

कैसे काम करता है ग्रूमिंग गैंग?

ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स का मतलब उन लोगों के ग्रुप से है जो बच्चों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण करते हैं। इनमें ज्यादातर कम उम्र की लड़कियां होती हैं। ये अपनी बातों में फंसाते हैं, उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि वे उनके दोस्त हैं। जब बच्चे उन पर विश्वास करने लगते हैं तो उन पर दबाव बनाकर, डरा-धमका कर काबू में रखते हैं और उनका फायदा उठाते हैं।

इन लड़कियों को पार्टियों में ले जाया जाता है, शराब और ड्रग्स दिए जाते हैं। फिर इनसे कई लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता। उन्हें शराब, गांजे और बाकी ड्रग्स की लत लगाई जाती है, ताकि वे नशे में रहें और गैंग मैंबर्स की हर बात मानती रहें। ये लड़कियां समझ ही नहीं पातीं कि उनका यौन शोषण हो रहा है। इनमें से कई लड़कियां मानव तस्करी का भी शिकार हुईं।

इनमें से कई लड़कियां प्रेग्नेंट हुईं और उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा। कई लड़कियों ने अपने बच्चों को जन्म दिया, लेकिन वो इनके पिता का नाम तक नहीं जानती थीं। ये ग्रूमिंग गैंग्स पूरे ब्रिटेन में काम करते थे, लेकिन रोशडेल, रॉदरहैम और टेलफॉर्ड राज्यों में इन्होंने सबसे ज्यादा लड़कियों को फंसाया। ऐसा करने वाले लोगों के लिए ब्रिटेन में एक चर्चित फ्रेज इस्तेमाल किया जाता है- ग्रूमिंग गैंग।

ग्रूमिंग गैंग का उद्देश्य क्या है ?

ग्रूमिंग गैंग्स का कोई साफ और इकलौता मोटो नहीं पता चलता। उनके काम के पैटर्न से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम उम्र की ब्रिटिश लड़कियों को फंसाकर वो पैसे की उगाही करते हैं। यौन शोषण करते हैं और प्रॉस्टिट्यूशन में धकेलते हैं। उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करती हैं। कई मामलों में इन लड़कियों की तस्करी के मामले भी सामने आए हैं। पीड़िता डॉ. एला हिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि ग्रूमिंग गैंग जातीय और धार्मिक आधार पर रेप करते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मसक #न #कग #स #बरटश #ससद #भग #करन #क #कह #बल #पकसतन #गग #न #बचचय #क #शषण #कय #सटरमररकन #म #नकम #रह
https://www.bhaskar.com/international/news/elon-musk-demands-action-against-british-pm-starmer-134236062.html