सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर किसी और के बारे में अनर्गल बातें फैलाना और उसकी सामाजिक-धार्मिक छवि पर आघात करना एक शख्स को भारी पड़ गया। मैहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया।
.
जानकारी के मुताबिक, मैहर की पुरानी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ गत 11 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर दुष्प्रचार किया गया था। उसके बारे में धर्मांतरण को लेकर अनर्गल बातें लिखी गई थीं। लगभग डेढ़ महीने बाद 26 अक्टूबर को मामला थाना पहुंचा तो मैहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर शुक्रवार को आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया।
धर्मांतरण करने के संबंध में किया था पोस्ट पुलिस के मुताबिक रीवा पचमठा घोघर निवासी मुश्ताक अहमद ने अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के जरिए मैहर पुरानी बस्ती निवासी व्यक्ति के लिए धर्मांतरण करने के संबंध में अनर्गल बातें सोशल मीडिया में प्रसारित की थीं। यह मामला मैहर थाने पहुंचा और पीड़ित ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
मैहर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की और शुक्रवार को रीवा में दबिश देकर शहर के घोघर मोहल्ले से आरोपी मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुश्ताक अहमद के विरुद्ध मैहर थाने में मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, धारा 3 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, धारा 5 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023, धारा 79 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 धारा 66(D)के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
#महग #पड़ #सशल #मडय #म #अनरगल #पसट #डलन #महर #पलस #न #आरप #क #रव #स #पकड़ #धरमतरण #क #लकर #फलय #थ #भरम #Satna #News
#महग #पड़ #सशल #मडय #म #अनरगल #पसट #डलन #महर #पलस #न #आरप #क #रव #स #पकड़ #धरमतरण #क #लकर #फलय #थ #भरम #Satna #News
Source link