भिंड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में शुक्रवार को महंत रामदास महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने महंत के चरणों का आशीर्वाद लिया और उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए फल और मिठाइयों से तुलादान किया। मं
.
जन्मोत्सव के तहत यज्ञाचार्य रामेश्वर दयाल भारद्वाज और मीरा कॉलोनी के श्रद्धालुओं ने भव्य रामार्चा महायज्ञ का आयोजन करवाया। इस दौरान महंत रामदास महाराज ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्चे शिक्षक का कार्य मात्र सहायता करना है। उन्होंने कहा, ‘शिक्षक विद्यार्थियों के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर होकर जीवन में आगे बढ़ सकें।’
धर्म में संस्कारों का महत्व बताया महंत ने सनातन धर्म में संस्कारों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संस्कार शरीर, मन और मस्तिष्क को शुद्ध और सशक्त बनाते हैं। यह समाज में आदर्श भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। संस्कारों को जीवन का परिमार्जन और शुद्धीकरण बताते हुए उन्होंने कहा कि ये मनुष्य को समाज का पूर्ण सदस्य बनाते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश पुजारी रतनगढ़ माता, मनीष महाराज, प्रमोद चौधरी, समाजसेवी राजेश शर्मा, एडवोकेट विनोद दीक्षित, जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, राजेन्द्र दद्दा, और रामनिहोर जोशी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
तुलादान कार्यक्रम किया गया।
#महत #रमदस #क #जनमतसव #मनय #गय #ददरआ #धम #पर #पध #रपण #हआ #तलदन #क #सथ #धरमक #अनषठन #भ #हए #Bhind #News
#महत #रमदस #क #जनमतसव #मनय #गय #ददरआ #धम #पर #पध #रपण #हआ #तलदन #क #सथ #धरमक #अनषठन #भ #हए #Bhind #News
Source link