0

महराजगंज: किसान के बेटे ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हुआ चयन

महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर गांव के मयंक बहादुर ने अपनी प्रतिभा और कठिन मेहनत से खेलों की दुनिया में एक नई पहचान बनाई है. किसान परिवार में जन्मे मयंक ने यह साबित कर दिया कि यदि दृढ़ संकल्प हो, तो किसी भी कठिनाई को पार कर सपना पूरा किया जा सकता है. उनके माता-पिता ने शिक्षा और खेलों के प्रति उनका हमेशा उत्साह बढ़ाया, जिससे मयंक ने अपने गांव से ही खेलों की शुरुआत की. बचपन से खेलों में रुचि रखने वाले मयंक ने जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में कई बार अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अपनी मेहनत का प्रमाण दिया.

राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता
मयंक की मेहनत ने उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर चयन का गौरव दिलाया है. यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और जिले के लिए गर्व का क्षण है. मयंक की यह सफलता सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने का साहस दिखाने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है.

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे मयंक
मयंक अब आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं. उनका उद्देश्य न केवल व्यक्तिगत सफलता हासिल करना है बल्कि जिले के अन्य युवाओं को भी अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना है. मयंक का यह सफर सिद्ध करता है कि सही दिशा में मेहनत करने से हर बाधा को पार किया जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:27 IST

Source link
#महरजगज #कसन #क #बट #न #कय #गलड #मडल #पर #कबज #रषटरय #चपयनशप #म #हआ #चयन
[source_link