मुख्य अतिथियों के साथ पहले दिन के मैच की टीमें।
महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सीलेन्स लाम्बाखेडा विद्यालय के परिसर में आज इंटर स्कूल किकेट दूर्नामेंट का शुभारंभ गुरूपूजन के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि व्ही आर खरे (निदेशक सी.पी.आर) एवं आर्या नन्द कुमार (संयुक्त निदेशक) ने बेटिंग कर टीमों का हौं
.
पहले दिन के मैच में आईईएस पब्लिक स्कूल ने महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर को 5 विकेट से हराया।
मुख्य अतिथि व्ही आर खरे एवं आर्या नन्द कुमार ने बेटिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच आईईएस पब्लिक स्कूल एवं महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर ने 10 ओवर में 55 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम ने मात्र 5 ओवर और चार गेंदो में जीत हासिल कर ली।
टूर्नामेंट के दौरान टीमों में दिखा उत्साह।
आईईएस पब्लिक स्कूल के निखिल ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार दिया गया। महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर की ओर से सफल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर मे 10 रन दे कर 3 विकेट लिए ।
टूर्नामेंट के विजेताओं को दी जाएगी ट्रॉफी।
मुख्य अतिथि खरे ने अपने उद्बोधन में कहा खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही विकास का स्त्रोत है। खेलो मे प्रतियोगिता की तथा संघर्ष की भावना अपने आप ही पनप जाती है।
#महरष #इटर #सकल #करकट #टरनमट #पहल #दन #क #मकबल #म #आईईएस #सकल #न #वकट #स #जत #मच #Bhopal #News
#महरष #इटर #सकल #करकट #टरनमट #पहल #दन #क #मकबल #म #आईईएस #सकल #न #वकट #स #जत #मच #Bhopal #News
Source link