0

महर्षि इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन: आईईएस और होली फैमिली स्कूल पहुंचे फाइनल में, तीसरे स्थान के लिए कल होगा मैच – Bhopal News

महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस लांबाखेड़ा में बुधवार को स्कूल क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला आईईएस स्कूल नीलबड़ एवं सेंट राफेल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें आईईएस स्कूल नीलबड़ ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 102 रन बनाएं

.

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल होली फैमिली स्कूल एवं महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस के बीच खेला गया। जिसमें होली फैमिली स्कूल 74 रन पर आलआउट हो गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस की टीम 60 रन पर ऑलआउट हो गई। 14 रनों से होली फैमिली स्कूल टीम विजय रही। छात्र धैर्य प्रताप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

#महरष #इटर #सकल #करकट #टरनमट #क #आयजन #आईईएस #और #हल #फमल #सकल #पहच #फइनल #म #तसर #सथन #क #लए #कल #हग #मच #Bhopal #News
#महरष #इटर #सकल #करकट #टरनमट #क #आयजन #आईईएस #और #हल #फमल #सकल #पहच #फइनल #म #तसर #सथन #क #लए #कल #हग #मच #Bhopal #News

Source link