महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस, लांबाखेड़ा में आयोजित महर्षि राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष ब्रह्मचारी डॉ. गिरीश चंद्र वर्मा के द्वारा गुरु पूजन के साथ हुई। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
.
महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत भावातीत ध्यान एवं सिद्धि के अभ्यास के साथ हुई । कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे समूह नृत्य कनिष्ठ, समूह गान वरिष्ठ , पवन वाद्ययंत्र वरिष्ठ और कनिष्ठ, तार वाद्ययंत्र वरिष्ठ और कनिष्ठ, ताल वाद्ययंत्र वरिष्ठ और कनिष्ठ , वाद्य वृंदइ का आयोजन महर्षि हाल में किया गया जिसमें छात्रों में अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर महर्षि ध्यान कक्ष के अंतर्गत अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता (वरिष्ठ) आयोजित की गई, जिसका विषय था “एक राष्ट्र एक चुनाव समय की मांग” जिस पर विभिन्न प्रतिभागियों ने पक्ष या विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। गीता के श्लोक, रामचरितमानस के श्लोक के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने उत्तम प्रदर्शन दिया।
इसके साथ ही अष्टांग योग की प्रस्तुति के दौरान सर्वांगासन, वज्रासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, धनुरासन, सूर्य नमस्कार की 12 शक्तिशाली योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इन आसनों के अभ्यास से साधक का शरीर स्वस्थ और निरोग होकर तेजस्वी हो जाता है।
आयोजन में सभी प्रतिभागियों ने उत्तम प्रस्तुतियां दी जिनका सभी दर्शको ने तालियों से स्वागत किया।
#महरष #रषटरय #ससकतक #महतसव #क #दसर #दन #एक #रषटर #एक #चनव #समय #क #मग #पर #डबट #शकतशल #यग #मदरओ #क #परदरशन #Bhopal #News
#महरष #रषटरय #ससकतक #महतसव #क #दसर #दन #एक #रषटर #एक #चनव #समय #क #मग #पर #डबट #शकतशल #यग #मदरओ #क #परदरशन #Bhopal #News
Source link