0

महर्षि विद्या मंदिर में स्कूल की छात्राओं को तिलक-वंदन कर: नवरात्र पर्व पर 560 कन्याओं का पूजन: महर्षि विद्या मंदिर में स्कूल की छात्राओं को तिलक-वंदन कर हो रही आरती – Mandla News

मंडला के महर्षि विद्या मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर विद्यालय की 560 कन्याओं का गुरुवार को तिलक कर पूजा की गई। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत नवरात्रि के पहले दो दिन से हुई है। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक की सभी कन्याओं को हर दिन विशेष आसन पर बिठाकर सु

.

गुरुवार को अष्टमी के दिन विद्यालय में विशेष आयोजन के तहत उपस्थित सभी कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। सभी शिक्षक और स्टाफ ने स्कूल में कन्याओं का स्वागत किया। भोजन के बाद उन्हें विशेष उपहार भी प्रदान दिए गए।

नवरात्रि के मौके पर हर दिन महर्षि विद्या मंदिर में सभी कन्याओं को तिलक लगाकर कर कन्यापूजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. उपेंद्र शुक्ला ने कहा कि कन्याएं मातृशक्ति का प्रतीक हैं। ये हमारे समाज का एक हिस्सा मात्र नहीं, बल्कि हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। हमें हमेशा उनकी इज्जत और उनका सम्मान करना चाहिए।

#महरष #वदय #मदर #म #सकल #क #छतरओ #क #तलकवदन #कर #नवरतर #परव #पर #कनयओ #क #पजन #महरष #वदय #मदर #म #सकल #क #छतरओ #क #तलकवदन #कर #ह #रह #आरत #Mandla #News
#महरष #वदय #मदर #म #सकल #क #छतरओ #क #तलकवदन #कर #नवरतर #परव #पर #कनयओ #क #पजन #महरष #वदय #मदर #म #सकल #क #छतरओ #क #तलकवदन #कर #ह #रह #आरत #Mandla #News

Source link