महाकालेश्वर के अन्नक्षेत्र में शनिवार सुबह 6 बजे हादसा हो गया। यहां आलू छीलने की मशीन के ब्लोअर में एक महिला कर्मचारी रजनी खत्री का दुपट्टा फंस गया। इससे महिला की मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
प्रशासन की ओर से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही जा रही है। हादसे को देखकर वहां मौजूद अन्नक्षेत्र के कर्मचारी डर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी मिलिंद वैद्य के अनुसार रजनी पूर्व में अन्नक्षेत्र में ही काम करती थीं।
उसके बाद उसकी पदस्थापना मंदिर के क्यूआरटी में हो गई। 10 दिन पहले ही वह फिर से आई थीं। सुबह उसने 15 किलो आलू भी छील लिए थे। उसके बाद हादसा हो गया।
#महकलशवर #अननकषतर #म #हदस #मशन #क #बलअर #म #फस #दपटट #करमचर #क #मत #Ujjain #News
#महकलशवर #अननकषतर #म #हदस #मशन #क #बलअर #म #फस #दपटट #करमचर #क #मत #Ujjain #News
Source link