0

महाकालेश्वर: फेसिलिटी सेंटर-1 से श्रद्धालु मार्बल गलियारे में करेंगे प्रवेश – Ujjain News

नए वर्ष में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। मंदिर विस्तार योजना के अंतर्गत इसका क्षेत्रफल 25 हजार से बढ़ाकर 78 हजार वर्गफीट कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यू वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है।

.

यहां से होते हुए सभामंडपम् से काले गेट होकर गणेश मंडपम् जा सकेंगे। परिसर में श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी मिलेगा। 20.28 करोड़ से आंतरिक विकास कार्य: मंदिर परिसर में पाथ-वे और फ्लोरिंग का काम किया जा रहा है। न्यू वेटिंग हॉल से गणेश मंडपम् को जोड़ने का काम किया जाएगा।

इसके अलावा 20.28 करोड़ में महाकाल मंदिर परिसर में वेटिंग हॉल के अंदर व बाहर वेटिंग हॉल, टनल, मार्बल गलियारा व दर्शन हॉल में फसाड लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। यूडीए के इंजीनियर शैलेंद्र जैन के अनुसार न्यू वेटिंग हॉल का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। प्रयास कर रहे हैं कि दिसंबर के आखिरी तक शेष काम पूरा कर लिया जाएगा।

नंदी द्वार से त्रिनेत्र तक हर 30 मीटर पर बनाए विश्राम कक्ष, इनमें सोफे व कुर्सियां भी लगाएंगे

महाकाल लोक से प्रवेश करने वाले श्रद्धालु बीच में विश्राम भी कर सकेंगे। मंदिर समिति ने नंदी द्वार से त्रिनेत्र यानी महाकाल के कंट्रोल रूम तक हर 30 मीटर की दूरी पर विश्राम कक्ष बनाए हैं। अस्थायी रूप से बनाए इन कक्षों में सोफा और कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार 900 मीटर लंबे महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं को बीच में कहीं भी बैठने या विश्राम की जगह नहीं थी। इसे ध्यान में रखते हुए 6 स्थानों पर विश्राम कक्ष बनाए हैं। यहां वे कुछ समय के लिए विश्राम कर सकेंगे।

टनल में मार्बल लगाने का काम दिसंबर में पूरा करने का दावा पर्व, त्योहार पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन लाभ के लिए मंदिर में टनल बनाई गई है। यह फेसिलिटी सेंटर-1 से शुरू नवग्रह मंदिर के समीप से सीधे गणेश मंडपम् को जोड़ रही है। श्रावण के अलावा नववर्ष के पहले दिन, महाशिवरात्रि और नागपंचमी पर इसका उपयोग किया गया था। गणेश मंडपम् के आगे इसके सौंदर्यीकरण का काम जारी है। यूडीए के अफसरों के अनुसार इसमें सफेद मार्बल लगाया जा रहा है। यह काम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पूरा हाे जाएगा।

#महकलशवर #फसलट #सटर1 #स #शरदधल #मरबल #गलयर #म #करग #परवश #Ujjain #News
#महकलशवर #फसलट #सटर1 #स #शरदधल #मरबल #गलयर #म #करग #परवश #Ujjain #News

Source link