महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर रुपए वसूलने और मंदिर की आय को हड़पने वाले दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने 6 और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने गिरोह बना कर ठगी की थी।
.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव से मिली डिजिटल जानकारी के आधार पर अभिषेक भार्गव, राजेंद्र सिसोदिया, राजकुमार सिंह, और रितेश शर्मा नामक मंदिर के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा, मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के दो कर्मचारी ओम प्रकाश माली और जितेंद्र परमार पर भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनसे अन्य जानकारी हासिल की जा रही है।
वाट्सएप चैटिंग और UPI डेटा से ठगी का राज खुलाएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल डेटा, वाट्सएप चैटिंग और UPI ट्रांजेक्शन के आधार पर इस ठगी के गिरोह का खुलासा हुआ। आरोपियों से पूछताछ के बाद, इस पूरे मामले में और नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ठगी के मामले में 6 कर्मचारियों का निलंबनगुरुवार को, पुरोहित अजय शर्मा और राजेश भट्ट ने जलाभिषेक के नाम पर श्रद्धालुओं से 1100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6600 रुपये और 3300 रुपये वसूल किए थे। इसके बाद विकास, संदीप, करण, और कन्हैया सुरक्षाकर्मी भी ठगी के मामले में शामिल पाए गए।
इन सभी कर्मचारियों को मंदिर अधिनियम की धारा 18(2) के तहत निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, इस मामले में महाकाल थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, और पुलिस अब जांच कर रही है। इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
#महकलशवर #मदर #म #शरदधलओ #स #ठग #लग #पर #एफआईआर #करमचरय #क #नलबन #UPI #टरजकशन #स #हआ #खलस #Ujjain #News
#महकलशवर #मदर #म #शरदधलओ #स #ठग #लग #पर #एफआईआर #करमचरय #क #नलबन #UPI #टरजकशन #स #हआ #खलस #Ujjain #News
Source link