उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में 21 दिसंबर को हुए हादसे में एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। मृतक महिला की पहचान रजनी खत्री (30) के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रजनी आलू छिलने वाली मशीन में
.
कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद की और रजनी को अवंतिका अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रजनी खत्री की ड्यूटी अन्न क्षेत्र में खाना बनाने और परोसने में लगी थी।
YouTube पर वीडियो देखकर सीखा
घटना के बाद बड़ा खुलासा हुआ है कि महाकाल मंदिर की अन्न क्षेत्र में लगी करोड़ों रुपए की मशीनें 2023 में इंस्टॉल तो करवा दी गईं, लेकिन कर्मचारियों को इन मशीनों की ऑपरेशन ट्रेनिंग नहीं दी गई थी। महिला कर्मचारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि कर्मचारियों ने खुद YouTube पर वीडियो देखकर मशीनों की जानकारी ली और उन्हें ऑपरेट करना सीखा था। इससे वे अनट्रेंड थे, और इस कारण ही यह हादसा हुआ।
अन्न क्षेत्र महाकाल लोक के नंदी द्वार की पार्किंग परिसर में है।
हादसे के बाद सुरक्षा उपाय में बदलाव
महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में अब सुरक्षा के नए उपाय किए गए हैं। घटना के बाद सभी महिला कर्मचारियों के लिए एप्रिन पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही दुपट्टे पहनने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से काम के दौरान मोबाइल के उपयोग को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यहां सब्जियां छीलने और काटने के लिए हाईटेक मशीनें उपयोग की जाती हैं।
महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि
महिला की मौत पैर फिसलने से और दुपट्टा मशीन में फंसने के कारण हुई, उन्होंने बताया कि लुधियाना से इंजीनियर बुलाकर दो दिन की ट्रेनिंग भी करवाई गई थी।
ये खबर भी पढ़े…
सब्जी काटने की मशीन में दुपट्टा फंसा, महिला की मौत:महाकाल अन्न क्षेत्र के किचन में हादसा; हालत देखकर 3 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Frevelation-in-mahakal-accident-i-learned-machine-operation-from-you-tube-134169143.html
#महकल #अनन #कषतर #म #हए #हदस #क #खलस #YouTube #स #सख #मशन #ऑपरटग #महल #क #मत #क #बद #दपटट #पहनन #पर #रक #Ujjain #News