0

महाकाल आईं टीवी अभिनेत्री मदिराक्षी व कवि शैलेश लोढ़ा – Ujjain News

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में शनिवार टीवी धारावाहिक सिया के राम की सीता यानी मदिराक्षी मुंडले भस्मआरती में पहुंची। उन्होंने 2 घंटे तक आरती का दर्शन लाभ लिया। वे साड़ी में नजर आईं। दर्शन के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए।

.

मदिराक्षी ने बतौर अभिनेत्री मुख्य रूप से हिंदी टीवी इंडस्ट्री और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय किया। मदिराक्षी ने साल 2019 में लोकप्रिय धारावाहिक सिया के राम से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। इसमें उन्होंने सीता का रोल किया था। इसके बाद वह स्टार भारत के शो जग जननी मां वैष्णोदेवी में भी दिखाई दीं।

अभिनेत्री मदिराक्षी ने महाकालेश्वर के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि श्री महाकालेश्वर आकर काफी अच्छा लगा। भस्मआरती के बाद गर्भगृह की देहरी से महाकालेश्वर के दर्शन किए। इसी तरह वरिष्ठ कवि व तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने दोपहर में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ लिए। समिति की ओर से उनका सम्मान किया गया।

#महकल #आई #टव #अभनतर #मदरकष #व #कव #शलश #लढ़ #Ujjain #News
#महकल #आई #टव #अभनतर #मदरकष #व #कव #शलश #लढ़ #Ujjain #News

Source link