0

महाकाल को अर्पित किया 2609 ग्राम चांदी का मुकुट: गुजरात से आए दानदाता श्रद्धालु का मंदिर समिति ने किया सम्मान – Ujjain News

मंदिर समिति को चांदी का मुकुट अर्पित करते श्रद्धालु।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले भक्त भगवान महाकाल को सोने चांदी की सामग्री अर्पित करते है। रविवार को गुजरात के वापी से महाकाल दर्शन को आए परिवार ने 2609 ग्राम वजन का चांदी का मुकुट भगवान महाकाल को अर्पित किया है। मंदिर समिति की ओर से दान

.

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को भगवान महाकाल के भक्त गुजरात के वापी निवासी अभिजीत तिवारी द्वारा पं. कमलकांत शर्मा की प्रेरणा से भगवान महाकाल को चांदी का मुकुट अर्पित किया है। मुकुट का वजन करीब 2609 ग्राम है। चांदी के मुकुट की आज की स्थिति में बाजार भाव के अनुसार मूल्य करीब ढाई लाख रुपए बताया गया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, दर्शन व्यवस्था प्रभारी राजेंद्र सिहं सिसोदिया ने दानदाता से मुकुट प्राप्त कर रसीद प्रदान कर भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।

#महकल #क #अरपत #कय #गरम #चद #क #मकट #गजरत #स #आए #दनदत #शरदधल #क #मदर #समत #न #कय #सममन #Ujjain #News
#महकल #क #अरपत #कय #गरम #चद #क #मकट #गजरत #स #आए #दनदत #शरदधल #क #मदर #समत #न #कय #सममन #Ujjain #News

Source link