0

महाकाल को चांदी का मुकुट, अभिषेक पात्र, नाग अर्पित: तीनों दानदाताओं का मंदिर समिति ने किया सम्मान – Ujjain News

श्रद्धालु हेमंत दिलीप साहू ने चांदी का नाग अर्पित किया है।

महाकाल के दर्शन के लिए तीन स्थानों से आए भक्तों ने चांदी का मुकुट, अभिषेक पात्र और एक नाग अर्पित किया है। मंदिर समिति ने तीनों दानदाताओं का सम्मान किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के कोठार शाखा के मनीष पांचाल ने बताया कि सोमवार को भगवान महाकाल के दर्श

.

मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने दानदाता का पूजन कराया। मुकुट की आज की स्थिति में अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए है।

इसी प्रकार उत्तरप्रदेश के बहराइच से आए भक्त संजय जायसवाल ने भगवान महाकाल को 3800 ग्राम चांदी का अभिषेक पात्र भेंट किया है। अभिषेक पात्र की कीमत साढ़े तीन लाख है। चांदी का पात्र मंदिर समिति के दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने प्राप्त कर दानदाता को रसीद प्रदान की।

बेंगलुरु से आई सावित्री बेन सोनी ने 3500 ग्राम चांदी का एक मुकुट भेंट किया है।

महाकाल का दुपट्टा व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित भूषण व्यास की प्रेरणा से मुलताई (बैतूल) से भगवान महाकाल के दर्शन को आए हेमंत दिलीप साहू द्वारा चांदी का नाग अर्पित किया है। चांदी के नाग का वजन लगभग 4000 ग्राम है। बाजार के अनुमानित मूल्य अनुसार कीमत करीब साढ़े चार लाख बताई है। मंदिर समिति द्वारा तीनों दानदाताओं को भगवान महाकाल का दुपट्टा व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।

भगवान महाकाल को 3800 ग्राम चांदी का अभिषेक पात्र भेंट किया

भगवान महाकाल को 3800 ग्राम चांदी का अभिषेक पात्र भेंट किया

#महकल #क #चद #क #मकट #अभषक #पतर #नग #अरपत #तन #दनदतओ #क #मदर #समत #न #कय #सममन #Ujjain #News
#महकल #क #चद #क #मकट #अभषक #पतर #नग #अरपत #तन #दनदतओ #क #मदर #समत #न #कय #सममन #Ujjain #News

Source link