0

महाकाल मंदिर पहुंचे उपमुख्यमंत्री शुक्ल, मंगलनाथ पर भी की भात पूजन – Ujjain News

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सत्कार शाखा प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री शुक्ल क

.

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने मंगलनाथ मंदिर में श्री मंगलनाथ के दर्शन और भात पूजा की। भात पूजन मंदिर के पंडित गोपाल शर्मा एवं उनके सहयोगी आचार्यों ने संपूर्ण विधान के साथ करवाई। पूजन के बाद मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने उपमुख्यमंत्री का मंत्रोच्चार के साथ अंग वस्त्र और मंगलनाथ की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया।

#महकल #मदर #पहच #उपमखयमतर #शकल #मगलनथ #पर #भ #क #भत #पजन #Ujjain #News
#महकल #मदर #पहच #उपमखयमतर #शकल #मगलनथ #पर #भ #क #भत #पजन #Ujjain #News

Source link