महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों से ठगी और पूजन-अभिषेक के नाम पर अवैध वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश और गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं से 1100 रुपए लेकर नंदी गृह से विशेष दर्शन कराने और जल अर्पित कराने का लालच देकर रुपए ऐंठे जा रहे थे। इस
.
मंदिर कर्मचारियों के खातों में लाखों का लेनदेन
पुलिस ने जांच के दौरान मंदिर के सफाई प्रभारी विनोद चौकसे और सभा मंडप प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के बैंक खातों की जांच की, जिसमें लाखों रुपए के संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए गए। यह राशि मंदिर में सेवा के दौरान अवैध रूप से वसूली गई थी। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ देर शाम तक एफआईआर दर्ज होने की संभावना है।
कैसे हो रही थी ठगी?
महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए निर्धारित राशि से अधिक पैसे वसूलने और रसीद न काटने की शिकायतें मिली हैं। नंदी हॉल और अन्य मार्गों से दर्शन कराने के नाम पर भक्तों से ज्यादा पैसे लिए गए।
जांच में पता चला है कि कर्मचारियों और उनके परिवार के खातों में भी बड़ी मात्रा में राशि जमा हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।
जांच जारी, बाकी नाम भी आएंगे सामने
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
#महकल #मदर #म #दरशन #क #नम #पर #लख #क #घटल #करमचरय #न #दरशन #करन #क #नम #पर #खत #म #डलवए #रपए #द #करमचर #हरसत #म #Ujjain #News
#महकल #मदर #म #दरशन #क #नम #पर #लख #क #घटल #करमचरय #न #दरशन #करन #क #नम #पर #खत #म #डलवए #रपए #द #करमचर #हरसत #म #Ujjain #News
Source link