0

महाकाल मंदिर में धोखाधड़ी का खुलासा: भस्म आरती की परमिशन के नाम पर 8500 की ठगी, पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा – Ujjain News

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से भस्म आरती के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी ने फरार आरोपी को पुजारी प्रतिनिधि का सेवक ब

.

पुणे की श्रद्धालु विद्या भूमकर दो मार्च को अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आई थीं। इसी दौरान दीपक कश्यप नामक व्यक्ति उनके संपर्क में आया और भस्म आरती की अनुमति दिलाने के नाम पर 8500 रुपए ऑनलाइन ले लिए। विद्या के भाई जीवन ने दीपक वैष्णव को गूगल-पे से यह भुगतान किया, जबकि भस्म आरती की आधिकारिक अनुमति के लिए प्रति व्यक्ति मात्र 200 रुपए शुल्क निर्धारित है।

रुपए लेने के बावजूद दीपक ने अनुमति नहीं दिलाई। जब श्रद्धालु को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी ने कबूला जुर्म

शिकायत के बाद पुलिस ने दीपक कश्यप को हिरासत में लिया और पूछताछ की। उसने बताया कि राजू उर्फ दुग्गर नामक व्यक्ति के जरिए उसने भस्म आरती की अनुमति दिलाने की कोशिश की थी, लेकिन परमिशन नहीं मिली। दीपक ने स्वीकार किया कि वह राजू के साथ मिलकर पहले भी कई श्रद्धालुओं से पैसे लेकर अनुमति दिला चुका है।

पुलिस ने दीपक कश्यप और राजू उर्फ दुग्गर के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि राजू फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

मोबाइल कॉल डिटेल से होगा खुलासा

महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी दीपक कश्यप को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एफआईआर में आरोपी राजू को पुजारी प्रतिनिधि बबलू गुरु (प्रशांत शर्मा) का सेवक बताया गया है। हालांकि, पं. बबलू गुरु ने खुद को इस मामले से अलग बताया है। उनका कहना है कि राजू उनका सेवक नहीं है और इस मामले में उनका नाम गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके नाम पर भस्म आरती की कोई भी अनुमति नहीं ली गई है।

पुलिस का कहना है कि राजू के पकड़े जाने के बाद उसकी कॉल डिटेल की जांच की जाएगी, ताकि इस धोखाधड़ी से जुड़े और लोगों का खुलासा किया जा सके।

#महकल #मदर #म #धखधड #क #खलस #भसम #आरत #क #परमशन #क #नम #पर #क #ठग #पलस #न #एक #आरप #पकड #Ujjain #News
#महकल #मदर #म #धखधड #क #खलस #भसम #आरत #क #परमशन #क #नम #पर #क #ठग #पलस #न #एक #आरप #पकड #Ujjain #News

Source link