महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालु के लिए भस्म आरती के नियम में परिवर्तन कर दिया गया है। मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने भस्म आरती की ऑफ लाइन परमिशन बनवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए फॉर्म लेने और जमा करने का समय बदल दिया है। गुरुवार से भस्म आरती के लिए नंदी ग
.
बता दें कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से रुपए लेकर अवैध तरीके से दर्शन कराने के मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें से 8 मंदिर के कर्मचारी, दो मीडिया कर्मी, 3 आउट सोर्स कर्मचारी और एक कांग्रेस से जुड़ा मंदिर समिति का पूर्व सदस्य भी शामिल है। रिमांड खत्म होने के बाद 10 लोगों को जेल भेज दिया गया है। वहीं दो मीडिया कर्मी दीपक मित्तल और आशीष शर्मा सहित कुल 4 लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं।
वर्षों से जमे कर्मचारी हटेंगे
महाकाल मंदिर प्रशासक ने मंदिर के आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। अब जल्द ही इनकी बरखास्तगी के लिए कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अवैध तरीके से दर्शन कराने के मामले में आरोपी बने सभी कर्मचारियों की बरखास्तगी होगी।
इधर महाकाल मंदिर में हुए घोटाले और ठगी के मामले में प्रशासन की और से भी एक कमेटी बनाने की संभावना है। जो की मंदिर में हुई ठगी की वारदात और मंदिर के अंदर हो रही अवैध वसूली की जांच करेगी। कमेटी बनने से पहले मंदिर प्रशासक ने 6 प्रोटोकॉल कर्मचारियों को मंदिर से हटा दिया है। इनमें धर्मपाल वियोगी, गिरीश शर्मा, घनश्याम हाड़ा, विशाल, रजनी खेर और गिरफ्तार अभिषेक भार्गव शामिल हैं। महाकाल मंदिर में वर्षों से जमे कई कर्मचारियों को लेकर भी जल्द सर्जरी करने की तैयारी है। एक दो दिन में कई कर्मचारियों के काम और ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा।
#महकल #मदर #म #भसम #आरत #परमशन #क #नयम #बदल #परटकल #क #करमचरय #क #हटय #लब #समय #स #जम #करमचरय #क #भ #हटएग #Ujjain #News
#महकल #मदर #म #भसम #आरत #परमशन #क #नयम #बदल #परटकल #क #करमचरय #क #हटय #लब #समय #स #जम #करमचरय #क #भ #हटएग #Ujjain #News
Source link