उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इस बार होली पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों ने होली पर मंदिर की व्यवस्था को लेकर सभी से जानकारी ली
.
पिछले साल होली पर भस्म आरती के दौरान गुलाल से आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत सहित छह लोग घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध करने का निर्णय लिया है।
भगवान महाकाल के लिए शुद्ध हर्बल रंग-गुलाल की व्यवस्था मंदिर समिति खुद करेगी। यह भी सीमित मात्रा में होगा। मंदिर परिसर में भीड़ जमा करने वाले किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। उप प्रशासक एसएन सोनी ने बताया कि अभी यह प्रारंभिक बैठक थी। अंतिम निर्णय प्रबंध समिति की आगामी बैठक में लिया जाएगा।
बैठक में समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरु, उप प्रशासक सिम्मी यादव, अरुण शर्मा, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, गिरीश तिवारी और सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार उपस्थित थे।
होलिका दहन के दौरान परिसर बंद रखा जाएगा
महाकाल मंदिर में होलिका दहन के पहले भगवान महाकाल की संध्या आरती के दौरान भी जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाता है। इस बार सख्ती रखी जाएगी। न्यायालय के निर्देशानुसार गर्भगृह में रंग-गुलाल का सीमित मात्रा में उपयोग किया जाएगा। वहीं परिसर में होलिका दहन के दौरान भी बड़ी संख्या में बाहर से दर्शनार्थियों के मौजूद रहने के कारण अव्यवस्था होती है। इसके चलते पिछले सालों में कई तरह की घटनाएं सामने आई हैं। इस बार परिसर में होलिका दहन के दौरान मंदिर के पंडे-पुजारी, व्यवस्था में लगे कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे।
#महकल #म #हल #पर #बहर #क #रगगलल #पर #रक #मदर #समत #खद #करग #हरबल #रग #क #वयवसथ #हलक #दहन #क #समय #बद #रहग #परसर #Ujjain #News
#महकल #म #हल #पर #बहर #क #रगगलल #पर #रक #मदर #समत #खद #करग #हरबल #रग #क #वयवसथ #हलक #दहन #क #समय #बद #रहग #परसर #Ujjain #News
Source link