0

महाकुंभ के साथ वाराणसी, गंगासागर और पुरी की यात्रा कराएगी ये ट्रेन, देखें टाइमटेबल और किराया | indian railway train will travel to Varanasi Gangasagar and Puri along with Mahakumbh see timetable and fare

यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी। जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इसमें आठ रातें और नौ दिनों की यात्रा होगी।

कितना होगा किराया

भारत गौरव ट्रेन का किराया यात्रियों के लिए 24,500/- प्रति व्यक्ति (SL – इकॉनामी श्रेणी), 34,400/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं 42,600/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी)। ये टूर पैकेज आईआरसीटीसी के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें आपको ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार रहने की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, ट्रैवल इंश्योरेंस, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

कैसे होगी बुकिंग

इसकी बुकिंग करने के लिए आपको आई.आर.सी.टी.सी. की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com जाना होगा। जिस पर ऑनलाइन या एजेंट के जरिए बुकिंग करा सकते है।

Source link
#महकभ #क #सथ #वरणस #गगसगर #और #पर #क #यतर #करएग #य #टरन #दख #टइमटबल #और #करय #indian #railway #train #travel #Varanasi #Gangasagar #Puri #Mahakumbh #timetable #fare
https://www.patrika.com/indore-news/indian-railway-train-will-travel-to-varanasi-gangasagar-and-puri-along-with-mahakumbh-see-timetable-and-fare-19296723