0

महाकुंभ जा रहे वाहन के साथ भीषण हादसा, एक की मौत, 11 घायल, कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर | One died in a vehicle accident while going to Prayagraj

इंदौर में शनिवार को भीषण वाहन दुर्घटना हुई। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 11 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की बारात में थिरके कई नेता, उप राष्ट्रपति, गडकरी, योगी भी पहुंचे

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में यह सड़क हादसा हुआ। के पुलिस ने बताया कि भूरिटेकरी पर प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये सभी अहमदाबाद से आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही चंदन नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर है। इधर पुलिस हादसे का कारण जानने जांच में जुटी है।

Source link
#महकभ #ज #रह #वहन #क #सथ #भषण #हदस #एक #क #मत #घयल #कई #शरदधलओ #क #हलत #गभर #died #vehicle #accident #Prayagraj
https://www.patrika.com/indore-news/one-died-in-a-vehicle-accident-while-going-to-prayagraj-19401091