महाकुंभ के मेला क्षेत्र में BSNL ने एक कस्टमर सर्विस सेंटर बनाया है, जहां श्रद्धालुओं को मुफ्त SIM कार्ड, शिकायतों के समाधान और कम्युनिकेशन सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाकुंभ में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं को उनके संबंधित सर्कल से मुफ्त SIM कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगर किसी श्रद्धालु का SIM कार्ड गुम जाता है या खराब हो जाता है तो उन्हें नया SIM कार्ड देने की BSNL ने व्यवस्था की है। यह सर्विस फ्री है और इससे श्रद्धालुओं के अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रुकावट नहीं होगी। कम्युनिकेशंस मिनिस्ट्री ने कहा कि महाकुंभ में फाइबर कनेक्शन, लीज्ड लाइन कनेक्शन और मोबाइल रिचार्ज जैसी सर्विसेज के लिए डिमांड तेजी से बढ़ी है।
विभिन्न राज्यों से SIM कार्ड उपलब्ध होने की वजह से श्रद्धालुओं के साथ ही मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों को भी सुविधा मिल रही है। महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 90 BTS टावर लगाए गए हैं। इसके अलावा BSNL की ओर से इंटरनेट लीज्ड लाइंस, Wi-Fi हॉटस्पॉट्स, वेबकास्टिंग, बल्क SMS, सैटेलाइट फोन सर्विसेज भी उपलब्ध कराई गई हैं। इस वर्ष BSNL की 5G सर्विस शुरू हो सकती है। पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली-एनसीआर रीजन में BSNL ने 1,800 से अधिक 5G साइट्स के लिए टेंडर दिया था। इस टेंडर के लिए तीन कंपनियों – Tejas Networks, Lekha Wireless और Galore Network ने बिड दी हैं। Tejas Networks में टाटा संस की बड़ी हिस्सेदारी है। BSNL के लिए लगभग एक लाख 4G साइट्स को इंस्टॉल कर रहे Tata Consultancy Services (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम में भी Tejas Networks शामिल है।
कंपनी की योजना 900 MHz लो-बैंड और 3.5 GHz मिड-बैंड स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल से 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की है। BSNL ने अपने 4G नेटवर्क के लॉन्च की रफ्तार बढ़ाई है। कंपनी की लगभग 65,000 4G साइट्स एक्टिवेट हो गई हैं। इस नेटवर्क के लिए कंपनी ने देश में बनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का इस वर्ष के मध्य तक एक लाख 4G साइट्स तक पहुंचने का लक्ष्य है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Telecom, Network, Services, Demand, Market, 5G, Software, Government, TCS, Mobiles, BSNL, Internet, Technology, SIM, Wifi, Customers, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#महकभ #म #कमयनकशस #क #मजबत #बनन #म #मदद #कर #रह #BSNL
2025-02-03 12:26:40
[source_url_encoded