मोनालिसा बनी सोशल मीडिया सेंसेशन
बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल(Indore Girl Viral in Mahakumbh) हो रही कत्थई आंखों वाली खूबसूरत महिला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की रहने वाली हैं। इनका नाम मोनालिसा बताया जा रहा है ये विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचती हैं। महाकुंभ मेले में भी मोनालिसा माला बेचने के उद्देश्य से ही गई थी लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि, उनकी सुंदरता इंटरनेट पर बबाल मचा देगी। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इंदौर की मोनालिसा(Indore Monalisa) सेंसेशन बनी हुई हैं।
पोस्ट वायरल
महाकुंभ(Mahakumbh 2025) में आए कई श्रद्धालुओं ने मोनालिसा की सादगी भरी खूबसूरती को इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। वायरल पोस्ट पर लोग भर-भरकर प्यार लुटा रहें हैं। मोनालिसा की सुंदरता से लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। कुंभ मेले में हजारों लोग मोनालिसा का वीडियो बना रहे हैं और उनके साथ ली गई अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं।
Source link
#महकभ #म #मल #बचन #वल #बन #सशल #मडय #ससशन #खबसरत #म #बलवड #हसनओ #क #दत #ह #मत #Indore #beautiful #eye #girls #selling #garland #mahakumbh #viral
https://www.patrika.com/indore-news/indore-beautiful-eye-girls-selling-garland-in-mahakumbh-goes-viral-19323647