0

महाकुंभ मेला 2025 के दौरान ट्रेनों के मार्ग में बदलाव: राजधानी एक्सप्रेस अब यादगीर स्टेशन पर भी रुकेगी, यात्रियों की डिमांड पर रेलवे का निर्णय – Bhopal News

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22691/22692 (बैंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन-बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस) को दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल के यादगीर स

.

27 जनवरी, 2025 से, गाड़ी संख्या 22692 (हजरत निजामुद्दीन-बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस) यादगीर स्टेशन पर रात 8:38 बजे पहुंचेगी और 8:40 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 28 जनवरी, 2025 से, गाड़ी संख्या 22691 (बैंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस) यादगीर स्टेशन पर रात 3:03 बजे पहुंचेगी और 3:05 बजे प्रस्थान करेगी।

महाकुंभ मेला 2025 के दौरान बढ़ी हुई यात्री मांग को देखते हुए, रेलवे ने 10 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को नए मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी NTES/139 सेवा से प्राप्त करें।

महांकुंभ के लिए बदले ट्रेनों के रूट।

परिवर्तित ट्रेनों और उनके मार्ग की सूची

  • लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) तारीख: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी 2025 नया मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
  • यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (22683) तारीख: 27 जनवरी 2025 नया मार्ग: ओहन, बांदा, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल। पढ़ें पूरी खबर

#महकभ #मल #क #दरन #टरन #क #मरग #म #बदलव #रजधन #एकसपरस #अब #यदगर #सटशन #पर #भ #रकग #यतरय #क #डमड #पर #रलव #क #नरणय #Bhopal #News
#महकभ #मल #क #दरन #टरन #क #मरग #म #बदलव #रजधन #एकसपरस #अब #यदगर #सटशन #पर #भ #रकग #यतरय #क #डमड #पर #रलव #क #नरणय #Bhopal #News

Source link