महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई: कांग्रेस और भाजपा ने दोनों महापुरुषों को किया याद – narmadapuram (hoshangabad) News

महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई:  कांग्रेस और भाजपा ने दोनों महापुरुषों को किया याद – narmadapuram (hoshangabad) News

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा ने माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी गई।

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को मनाई गई। जयंती के अवसर पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अलग अलग कार्यक्रम किए। नगर कांग्रेस ने सुबह 9बजे स्थानीय गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता

.

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार ने कहा कि गांधीजी ने सदैव सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाया। जिसके दम पर विश्व भर में उनका सम्मान है, हम सबको भी उन्हीं की राह पर चलते हुए सत्य एवं अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए देश में शांति तथा अमन कायम रखना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल फौजदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्दगोपाल मलैया धर्मेन्द्र तिवारी, फैजान उल हक, अनोखेलाल राजोरिया, मीना वर्मा, अजय सैनी, मधुसूदन यादव ,राकेश शर्मा, पवन पटेल, कुलदीप राठौर, बबलू राठौर समेत अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यालय में महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी

भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम द्वारा जिला अस्पताल के सामने स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी याद कर श्रद्धांजलि दी गई। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि बापू अहिंसा के पुजारी थे, उन्होंने हिंसा किए बिना आजादी की लड़ाई की अलख जगाई थी। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, नपाध्यक्ष नीतू यादव , जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत,सह कार्यालय प्रभारी मनोहर बड़ानी,स्वच्छता पखवाड़े के प्रभारी विवेक गौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

#महतम #गध #और #ललबहदर #शसतर #क #जयत #मनई #कगरस #और #भजप #न #दन #महपरष #क #कय #यद #narmadapuram #hoshangabad #News
#महतम #गध #और #ललबहदर #शसतर #क #जयत #मनई #कगरस #और #भजप #न #दन #महपरष #क #कय #यद #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *